ETV Bharat / state

झुंझुनूं में भू माफिया से लोगों को बचाने के लिए नगर परिषद ने लगाए बोर्ड

झुंझुनूं में भू माफिया मनमर्जी तरीके से कॉलोनी काट रहे हैं.  वहीं नगर परिषद प्रशासन ने करोड़ों की संपत्ति पर बोर्ड लगाकर लोगों को आगाह किया है कि वे अवैध रूप से कट रही कॉलोनियों में ना फंसे.

लोगों को बचाने के लिए नगर परिषद ने लगाए बोर्ड
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:54 AM IST

झुंझुनूं. जिले के चूरू रोड पर करोड़ों रुपए की जमीन पर नगर परिषद प्रशासन ने शनिवार को एक बोर्ड लगा है. जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि इस जमीन को जो भी व्यक्ति प्लॉट खरीदेगा, उसको नगर परिषद की ओर से पट्टा नहीं दिया जाएगा. वहीं जो भी निर्माण किया जाएगा, उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा.

यह संपत्ति भाइयों के आपसी विवाद वाली थी और न्यायालय की ओर से स्टे दिया गया था. बाद में एक पक्ष की ओर से भू माफियाओं के साथ मिलकर यहां पर नगर परिषद से बिना कन्वर्जन करवाए और कॉलोनी काटना शुरू कर दिया था. इसके खिलाफ दूसरे पक्ष ने जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन को शिकायत की थी.

भू माफिया यहां अवैध रूप से रोड बनाकर किसी तरह से लोगों को बेचकर भागने की फिराक में थे. इस तरह से मामला छह-सात दिन से सुर्खियों में चल रहा था. वहीं माफियाओं ने लोगों को फंसाने के लिए जमीन को कॉलोनी का रूप देने के साथ रोड बनवाई और प्लॉट खाली हैं का बोर्ड लगवाया.

लोगों को बचाने के लिए नगर परिषद ने लगाए बोर्ड

यही नहीं रजिस्टर विभाग को अंधेरे में रखकर रजिस्ट्री करवाने का प्रयास भी किया जा रहा था. लेकिन जब दूसरे पक्ष ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, तो उन्होंने एसडीएम और नगर परिषद आयुक्त को पाबंद किया. वहीं नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ ने बताया कि भू माफियाओं ने जो अवैध रूप से रोड बनाई हैं. वहीं किसी तरह के पिलर लगाए हैं जिन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

झुंझुनूं. जिले के चूरू रोड पर करोड़ों रुपए की जमीन पर नगर परिषद प्रशासन ने शनिवार को एक बोर्ड लगा है. जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि इस जमीन को जो भी व्यक्ति प्लॉट खरीदेगा, उसको नगर परिषद की ओर से पट्टा नहीं दिया जाएगा. वहीं जो भी निर्माण किया जाएगा, उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा.

यह संपत्ति भाइयों के आपसी विवाद वाली थी और न्यायालय की ओर से स्टे दिया गया था. बाद में एक पक्ष की ओर से भू माफियाओं के साथ मिलकर यहां पर नगर परिषद से बिना कन्वर्जन करवाए और कॉलोनी काटना शुरू कर दिया था. इसके खिलाफ दूसरे पक्ष ने जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन को शिकायत की थी.

भू माफिया यहां अवैध रूप से रोड बनाकर किसी तरह से लोगों को बेचकर भागने की फिराक में थे. इस तरह से मामला छह-सात दिन से सुर्खियों में चल रहा था. वहीं माफियाओं ने लोगों को फंसाने के लिए जमीन को कॉलोनी का रूप देने के साथ रोड बनवाई और प्लॉट खाली हैं का बोर्ड लगवाया.

लोगों को बचाने के लिए नगर परिषद ने लगाए बोर्ड

यही नहीं रजिस्टर विभाग को अंधेरे में रखकर रजिस्ट्री करवाने का प्रयास भी किया जा रहा था. लेकिन जब दूसरे पक्ष ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, तो उन्होंने एसडीएम और नगर परिषद आयुक्त को पाबंद किया. वहीं नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ ने बताया कि भू माफियाओं ने जो अवैध रूप से रोड बनाई हैं. वहीं किसी तरह के पिलर लगाए हैं जिन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:झुंझुनू शहर बेतरतीब रूप से बसा हुआ है और भू माफिया मनमर्जी तरीके से कॉलोनी काट रहे हैं। ऐसे 1 मामले में जरूर नगर परिषद प्रशासन जागा है और करोड़ों की संपत्ति पर बोर्ड लगाकर लोगों को आगाह किया है कि वे अवैध रूप से कट रही कॉलोनियों में नहीं फंसे।


Body:झुंझुनू। चूरू रोड पर करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर आखिर नगर परिषद प्रशासन जाग गया और शनिवार को बोर्ड लगा दिए। इसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि यहां से जो भी व्यक्ति प्लॉट खरीदेगा, उसको नगर परिषद की ओर से पट्टा नहीं दिया जाएगा और जो भी निर्माण किया जाएगा उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा। यह संपत्ति भाइयों के आपसी विवाद वाली थी और न्यायालय की ओर से स्टे दिया गया था। बाद में एक पक्ष की ओर से भू माफियाओं के साथ मिलकर यहां पर नगर परिषद से बिना कन्वर्जन करवाए कॉलोनी काटना शुरू कर दिया था। इसके खिलाफ दूसरे पक्ष ने जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन को शिकायत की थी। भू माफिया यहां अवैध रूप से रोड बनाकर किसी तरह से लोगों को औने पौने दामों में बेचकर भागने की फिराक में थे। इस तरह से मामला छह-सात दिन से सुर्खियों में चल रहा था। माफियाओं ने दे दिया था कॉलोनी का रूप लोगों को फंसाने के लिए बाकायदा रोड बनाई जा रही थी और प्लॉट खाली हैं कि बोर्ड लगाए हुए थे। यही नहीं रजिस्टर विभाग को अंधेरे में रखकर रजिस्ट्री करवाने का प्रयास भी किया जा रहा था लेकिन जब दूसरे पक्ष ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया तो उन्होंने एसडीएम व नगर परिषद आयुक्त को पाबंद किया था। नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ ने बताया कि भू माफियाओं ने जो अवैध रूप से रोड बनाई हैं या किसी तरह के पिलर लगाए हैं तो उनको भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अनीता खीचड़ आयुक्त नगर परिषद


Conclusion:नगर परिषद की ओर से बोर्ड लगाने के बाद यह देखने वाली बात होगी कि कहीं लोगों ने पहले से ही झांसे में आकर अवैध रूप से कटी हुई कॉलोनी में प्लॉट तो नहीं खरीद लिए हैं।
Last Updated : Jun 18, 2019, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.