ETV Bharat / state

झुंझुनू में ऑट्रो रिक्शा और स्कॉपियो के बीच टक्कर, तीन घायल - rickshaws and scorpio clash in chirawa

चिड़ावा कस्बे के मंड्रेला चौराहे पर ऑट्रो रिक्शा और स्कॉर्पियो बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

rickshaws and scorpio clash in chirawa, चिड़ावा झुंझुनू सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 12:04 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा कस्बे के मंड्रेला चौराहे पर शुक्रवार को भीष्ण सड़क हादस हो गया. ऑट्रो रिक्शा और स्कॉर्पियो के आपस में टक्कर हो जाने से तीन लोग घायल हो गए है. स्थानीय लोंगो से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. आनन-फानन में घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ऑट्रो रिक्शा और स्कॉपियो के बीच टक्कर

थानाधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि मंड्रेला बाइपास पर एक ऑट्रो रिक्शा और स्कॉपियो के बीच भिड़ंत हो गई. गलत साइड से अचानक ऑट्रो रिक्शा आने से हुए इस हादसे में ऑट्रो रिक्शा में सवार तीन जन घायल हो गए है. इन तीन घायलो में से एक आट्रो चालक भी है.

इसे भी पढ़ेंः कोटा में बाढ़ के हालात, कलेक्टर ने मांगी सेना से मदद

बता दें कि ऑट्रो और स्कॉपियो की टक्कर में ऑट्रो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और स्कॉपियो भी आगे से क्षतिग्रस्त् हो गई. साथ ही पुलिस ने दोंनो क्षतिग्रस्त् वाहनों को अपने कब्जें में लिया है.

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा कस्बे के मंड्रेला चौराहे पर शुक्रवार को भीष्ण सड़क हादस हो गया. ऑट्रो रिक्शा और स्कॉर्पियो के आपस में टक्कर हो जाने से तीन लोग घायल हो गए है. स्थानीय लोंगो से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. आनन-फानन में घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ऑट्रो रिक्शा और स्कॉपियो के बीच टक्कर

थानाधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि मंड्रेला बाइपास पर एक ऑट्रो रिक्शा और स्कॉपियो के बीच भिड़ंत हो गई. गलत साइड से अचानक ऑट्रो रिक्शा आने से हुए इस हादसे में ऑट्रो रिक्शा में सवार तीन जन घायल हो गए है. इन तीन घायलो में से एक आट्रो चालक भी है.

इसे भी पढ़ेंः कोटा में बाढ़ के हालात, कलेक्टर ने मांगी सेना से मदद

बता दें कि ऑट्रो और स्कॉपियो की टक्कर में ऑट्रो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और स्कॉपियो भी आगे से क्षतिग्रस्त् हो गई. साथ ही पुलिस ने दोंनो क्षतिग्रस्त् वाहनों को अपने कब्जें में लिया है.

Intro:ऑट्रो रिक्शा एवं स्कॉपियों के बीच भिड़ंत में, तीन जने घायल
चिड़ावा (झुंझुनूं)। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के मंड्रेला चौराहे पर एक भीष्ण सड़क हादस हो गया। इस हादसे में तीन जने घायल हो गए। जिन्हें चिड़ावा के राजकीय अस्पताल लेकर आया गया। इनमें से दो घायलो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। हादसा शुक्रवार देर शाम को हुआ।
Body:थानाधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि मंड्रेला बाइपास पर एक ऑट्रो रिक्शा एवं स्कॉपियों के बीच भिड़ंत हो गई। गलत साइड से अचानक ऑट्रो रिक्शा आने से हुए इस हादसे में ऑट्रो रिक्शा में सवार तीन जने घायल हो गए। इन तीन घायलो में एक आट्रो चालक भी। तीन घायलों में दो की हालत गंभीर है। वहीं ऑट्रो एवं स्कॉपियों की टक्क्र में ऑट्रो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि स्कॉपियों भी आगे से क्षतिग्रस्त् हो गई।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे। सीआई संदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। हालांकि देर शाम तक भी किसी भी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। हालांकि पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनो को जब्त कर लिया है।
बाइट 01- संदीप शर्मा, थानाधिकारी, चिड़ावा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.