ETV Bharat / state

राकेश झाझड़िया हत्याकांड : तीन और आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, पूर्व में हो चुकी 11 गिरफ्तारियां - Rajasthan Hindi news

राकेश झाझड़िया के मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Rakesh Jhanjharia Murder Case in Jhunjhunu) है. राकेश झाझरिया की सरिया और डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.

Rakesh Jhanjharia Murder Case
Rakesh Jhanjharia Murder Case
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 8:32 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 6:05 PM IST

झुंझुनू. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Special Cell Police) ने पूर्व स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट राकेश झाझड़िया के मर्डर मामले (Rakesh Jhanjharia murder case) में वांटेड तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान की झुंझुनू पुलिस ने कुख्यात लाल कोठी गैंग के नामजद कुल 13 आरोपियों में से 9 पर इनाम घोषित किया था. इनमें से हर एक की गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. राजस्थान के झुंझुनू में 9 सितंबर को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की सरियों, डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर (Rakesh Jhanjharia Beaten to death) दी गई थी.

राकेश झाझड़िया हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार

उस दिन राकेश झाझड़िया अपने साथी के साथ कार से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने कार रोककर उसे नीचे उतरने को कहा. इसके बाद राकेश और उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई. राकेश को सरिया और लाठियों से पीटा गया. दोस्त ने राकेश के परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद राकेश झाझड़िया को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें : राकेश झाझड़िया हत्याकांड : गब्बर गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, भेष बदल कर पुलिस को दे रहा था चकमा

इस घटना के बाद से राजस्थान पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की जुटी हुई थी. इसी बीच मामले में तीन आरोपियों के दिल्ली में होने की जानकारी मिली. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दबिश दी, इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें, इससे पहले राजस्थान पुलिस ने गब्बर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरविंद उर्फ ​​गब्बर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

झुंझुनू एसपी मधुर कच्छावा ने प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपी हत्या के बाद विभिन्न जगहों पर भटकते रहे. आखिरकार दिल्ली में सुलभ शौचालय की सफाई का काम मिला. वहीं से दिल्ली साइबर सेल के सहयोग से बगड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों मंजीत झाझड़िया, रवी बलौदा दिनेश मालसरीया के खिलाफ विभिन्न आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है. अब तक हत्या के मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

झुंझुनू. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Special Cell Police) ने पूर्व स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट राकेश झाझड़िया के मर्डर मामले (Rakesh Jhanjharia murder case) में वांटेड तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान की झुंझुनू पुलिस ने कुख्यात लाल कोठी गैंग के नामजद कुल 13 आरोपियों में से 9 पर इनाम घोषित किया था. इनमें से हर एक की गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. राजस्थान के झुंझुनू में 9 सितंबर को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की सरियों, डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर (Rakesh Jhanjharia Beaten to death) दी गई थी.

राकेश झाझड़िया हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार

उस दिन राकेश झाझड़िया अपने साथी के साथ कार से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने कार रोककर उसे नीचे उतरने को कहा. इसके बाद राकेश और उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई. राकेश को सरिया और लाठियों से पीटा गया. दोस्त ने राकेश के परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद राकेश झाझड़िया को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें : राकेश झाझड़िया हत्याकांड : गब्बर गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, भेष बदल कर पुलिस को दे रहा था चकमा

इस घटना के बाद से राजस्थान पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की जुटी हुई थी. इसी बीच मामले में तीन आरोपियों के दिल्ली में होने की जानकारी मिली. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दबिश दी, इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें, इससे पहले राजस्थान पुलिस ने गब्बर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरविंद उर्फ ​​गब्बर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

झुंझुनू एसपी मधुर कच्छावा ने प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपी हत्या के बाद विभिन्न जगहों पर भटकते रहे. आखिरकार दिल्ली में सुलभ शौचालय की सफाई का काम मिला. वहीं से दिल्ली साइबर सेल के सहयोग से बगड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों मंजीत झाझड़िया, रवी बलौदा दिनेश मालसरीया के खिलाफ विभिन्न आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है. अब तक हत्या के मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Last Updated : Oct 27, 2022, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.