झुंझुनू. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) अनिल पालीवाल दो दिवसीय दौरे पर झुंझुनू आए. यहां की पुलिस को अच्छा काम करने की शाबाशी देते हुए लौट गए. लेकिन जिला मुख्यालय पर सरेआम डकैती और पुलिस को चैलेंज देने वाला मुख्य आरोपी ढाई माह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
झुंझुनू जिला मुख्यालय की व्यस्ततम रोड नंबर 3 पर 15 सितंबर को दिनदहाड़े दोपहर 2 बजे योगेश चरणवासी नाम का उपचार अपराधी जतिन सोनी की दुकान में घुसा था. उसने दुकान के मालिक जतिन सोनी को अपना आईडी कार्ड देते हुए कहा की पुलिस को कह देना कि योगेश चरणवासी आया था. उसके बाद जब दुकान के मालिक ने भागने की कोशिश की तो अपराधी ने उसको गोली मार दी.
यह भी पढ़ें : युवक की गोली मार कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
25 दिन हॉस्पिटल में इलाज कराने और लाखों रुपए का खर्च करने के बाद भी जतिन की जान नहीं बच सकी. पुलिस को इस तरह का खुला चैलेंज देने के बावजूद योगेश चारणवासी को अभी तक झुंझुनू जिला पुलिस नहीं पकड़ पाई है.
वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) अनिल पालीवाल और प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा एक ही बात कह रहे हैं कि जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और पीड़ितों के परिवार को सुरक्षा भी देंगे.