झुंझुनू. जिले में एसबीआई बैंक के बाहर लूट की वारदात का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिस बाप के कंधे पर 1 सप्ताह बाद ही अपनी बेटी के हाथ पीले करने के बड़ी जिम्मेदारी हो और उसकी जन्म भर की एकत्रित की भी पूंजी लूट जाए, तो समझा जा सकता है कि उस पर क्या बीत रही होगी, ऐसे में ही रिटायर्ड फौजी बनवारीलाल के साथ एसबीआई बैंक के बाहर लूट की वारदात हुई है, वहीं उनकी बेटी की शादी 2 अप्रैल को है.
यह भी पढ़ें: छात्र ने अध्यापक पर लगाया मारपीट व जातिसूचक शब्द कहने का आरोप, SDM पहुंचे स्कूल
घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में साहो के कुएं के पास करीब पौने 12 बजे की है, जहां बगड़ इलाके में रहने वाले रिटायर्ड फौजी बनवारीलाल SBI बैंक से 10 लाख रुपए निकलने आए थे, उन्होंने रुपए का थैला अपनी बाइक के साइड बैग में रख दिया. इसके बाद बाइक स्टार्ट करने लग गए. इस दौरान पीछे खड़ा एक युवक पैसों का थैला निकालकर भाग गया. वहीं जब तक बनवारीलाल कुछ समझ पाए, लुटेरा भाग चुका था. घटना के बाद तुरंत एक्टिव हुई पुलिस ने बॉर्डर पर नाकाबंदी करवा दी.
8 दिन बाद है बेटी की शादी
बनवारीलाल ने बताया कि 2 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी है. जिसके खर्चे के लिए वो बैंक से रुपए निकालने के आए थे. उन्हें डर था कि कहीं बैंक में किसी वजह से कामकाज बंद हो गया तो बाद में रुपए नहीं निकाल पाएंगे, इसलिए इतनी बड़ी राशि एक साथ निकाल ली.
यह भी पढ़ें: Top 10 @ 1 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...
एसबीआई बैंक जिसके बाहर लूट की घटना हुई
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बनवारीलाल के बाइक स्टार्ट करते वक्त बैग में से एक युवक पैसों का थैला निकालता दिख रहा है, उसके साथ इस वारदात में कितने और लोग शामिल थे इसकी भी जांच की जा रही है, पुलिस फिलहाल बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है.