नवलगढ़(झुंझुनूं). कस्बे के पोद्दार पैवेलियन में महाराजा सूरजमल की 313वीं जयंती मनाई गई. महाराजा सूरजमल जयंती समारोह के मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र खींचड़ ने कहा कि झुंझुनूं के हवाई पट्टी सर्किल का नाम महाराजा सूरजमल सर्किल किया जाएगा.
इसके लिए झुंझुनूं नगर परिषद की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाराजा सूरजमल के पथ पर चलते हुए विदेशों में शोषित भारतीयों को शरण दे रहे हैं. द पावर सोसायटी के विकेश कुल्हरी ने कहा कि महाराजा सूरजमल के विचारों को फैलाना ही इस कार्यक्रम की असली सफलता है. वहीं बलदेव थोरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए लोगों को संबोधित किया.
पढ़ें:पुलवामा हमले की पहली बरसी आज : 40 सीआरपीएफ शहीदों की याद में बने स्मारक का होगा उद्घाटन
कार्यक्रम में नवलगढ़ क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचों का सम्मान भी किया गया. इस अवसर पर पूर्व क्रिकेट डॉ. मीनू पूनियां ने जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए कहा कि उन्हें समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलना चाहिए और उनके साथ हमेशा न्याय करना चाहिए. वहीं संयोजक शिवकरण जानू ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए. इस समारोह की अध्यक्षता नंदकिशोर पूनियां ने की. वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व डीएसओ सुभाष ख्यालिया, पूर्व कमिश्नर सहीराम चौधरी उपस्थित रहें.