ETV Bharat / state

झुंझुनूः एसडीएम और पटवारी को धमकाने पर तहसील और मंत्रालयिक कार्मिकों ने किया कार्य बहिष्कार - nawalgarh news

डूंडलोद में एक भवन की कुर्की के आदेश देने को‌ लेकर नवलगढ़ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा और पटवारी राजेंद्र मेघवाल को फोन पर धमकाने का मामला अब जिला कलक्टर रवि जैन तक पहुंच गया है. इस संबंध में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एकता दिखाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है.

jhunjhunu news, rajasthan news, तहसील कार्मिक कार्य बहिष्कार, नवलगढ एसडीएम को धमकी , भवन की कुर्की मामला, nawalgarh news
कार्मिकों का कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:11 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). जिले के निकटवर्ती डूंडलोद में एक भवन की कुर्की के आदेश देने के बाद एसडीओ मुरारीलाल शर्मा और पटवारी राजेंद्र मेघवाल को धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उस मामले को लेकर उपखण्ड के पटवारियों, विभिन्‍न विभागों के कर्मचारीगण और मंत्रालियक कार्मिकों की ओर से तहसील कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है. साथ ही पटवारी और कर्मचारी संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.

मंत्रालयिक कार्मिकों ने किया कार्य बहिष्कार

बता दें कि इस संबंध में एसडीओ मुरारीलाल शर्मा ने उदयपुरवाटी थाने में मंगलवार को ही धमकी देने वाले शीशराम रणवां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. साथ ही पटवारी राजेंद्र मेघवाल ने भी नवलगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है. एसडीएम और पटवारी को धमकाने के मामले में कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

ज्ञापन के माध्यम से 17 दिसम्बर को नवलगढ एसडीएम मुरारीलाल शर्मा और डूंडलोद पटवारी राजेन्द्र को फोन पर धमकी देने वाले शीशराम रणवां की गिरफ्तारी समेत उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष चण्डीप्रसाद कौशिक ने कहा कि जब तक कर्मचारियो के साथ न्याय नहीं किया जाएगा और दोषी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढ़ेंः देश में नागरिक संशोधन बिल पर विरोध होना गलत नहीं, लेकिन हिंसात्मक घटनाएं चिंता का विषयः राज्यपाल मिश्र

पटवार संघ की अध्यक्ष बसंती देवी ने कहा कि कर्मचारियों पर अनावश्यक दवाब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पटवार संघ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर चुका है. इस दौरान पटवार संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजयसिंह गुर्जर, शहर पटवारी अजय कटेवा, सुमेरसिंह पूनिया, गिरदावर विजयपाल, ओमप्रकाश सिंघल, राकेश कुमार, धीरेन्द्र पूनिया, संदीप कुमार, सुनील मीणा, अनुज रणवां सहित कई कर्मचारी गण मौजूद रहे.

कलक्टर तक पहुंचा मामला-

नवलगढ़ एसडीएम और डूंडलोद पटवारी को धमकाने का मामला जिला कलेक्टर रवि जैन तक पहुंच गया है. सूत्रों के अनुसार जिलेभर के कर्मचारियों ने नवलगढ एसडीएम और पटवारी के पक्ष में जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से लगातार एक दूसरे से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिलेभर में धरना प्रदर्शन होने की संभावना है.

नवलगढ़ (झुंझुनू). जिले के निकटवर्ती डूंडलोद में एक भवन की कुर्की के आदेश देने के बाद एसडीओ मुरारीलाल शर्मा और पटवारी राजेंद्र मेघवाल को धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उस मामले को लेकर उपखण्ड के पटवारियों, विभिन्‍न विभागों के कर्मचारीगण और मंत्रालियक कार्मिकों की ओर से तहसील कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है. साथ ही पटवारी और कर्मचारी संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.

मंत्रालयिक कार्मिकों ने किया कार्य बहिष्कार

बता दें कि इस संबंध में एसडीओ मुरारीलाल शर्मा ने उदयपुरवाटी थाने में मंगलवार को ही धमकी देने वाले शीशराम रणवां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. साथ ही पटवारी राजेंद्र मेघवाल ने भी नवलगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है. एसडीएम और पटवारी को धमकाने के मामले में कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

ज्ञापन के माध्यम से 17 दिसम्बर को नवलगढ एसडीएम मुरारीलाल शर्मा और डूंडलोद पटवारी राजेन्द्र को फोन पर धमकी देने वाले शीशराम रणवां की गिरफ्तारी समेत उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष चण्डीप्रसाद कौशिक ने कहा कि जब तक कर्मचारियो के साथ न्याय नहीं किया जाएगा और दोषी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढ़ेंः देश में नागरिक संशोधन बिल पर विरोध होना गलत नहीं, लेकिन हिंसात्मक घटनाएं चिंता का विषयः राज्यपाल मिश्र

पटवार संघ की अध्यक्ष बसंती देवी ने कहा कि कर्मचारियों पर अनावश्यक दवाब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पटवार संघ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर चुका है. इस दौरान पटवार संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजयसिंह गुर्जर, शहर पटवारी अजय कटेवा, सुमेरसिंह पूनिया, गिरदावर विजयपाल, ओमप्रकाश सिंघल, राकेश कुमार, धीरेन्द्र पूनिया, संदीप कुमार, सुनील मीणा, अनुज रणवां सहित कई कर्मचारी गण मौजूद रहे.

कलक्टर तक पहुंचा मामला-

नवलगढ़ एसडीएम और डूंडलोद पटवारी को धमकाने का मामला जिला कलेक्टर रवि जैन तक पहुंच गया है. सूत्रों के अनुसार जिलेभर के कर्मचारियों ने नवलगढ एसडीएम और पटवारी के पक्ष में जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से लगातार एक दूसरे से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिलेभर में धरना प्रदर्शन होने की संभावना है.

Intro:डूंडलोद में एक भवन की कुर्की के आदेश देने को‌ लेकर नवलगढ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा व पटवारी राजेंद्र मेघवाल को फोन पर धमकाने का मामला अब जिला कलक्टर रवि जैन तक पहुंच गया है. इस संबंध में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एकता दिखाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है.

नवलगढ़(झुंझुनूं):- निकटवर्ती डूंडलोद में एक भवन की कुर्की के आदेश देने के बाद एसडीओ मुरारीलाल शर्मा और पटवारी राजेंद्र मेघवाल को धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस संबंध में एसडीओ मुरारीलाल शर्मा ने उदयपुरवाटी थाने में मंगलवार को ही धमकी देने वाले शीशराम रणवां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। साथ ही पटवारी राजेंद्र मेघवाल ने भी नवलगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है। एसडीएम व पटवारी को धमकाने के मामले में कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। उपखण्ड के पटवारियों, विभिन्‍न विभागों के कर्मचारीगण व मंत्रालियक कार्मिकों की ओर से तहसील कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया। पटवारी व कर्मचारी संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से 17 दिसम्बर को नवलगढ एसडीएम मुरारीलाल शर्मा व डूण्डलोद पटवारी राजेन्द्र को फोन पर धमकी देने वाले शीशराम रणवां की गिरफ्तारी समेत उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के नवलगढ़ ब्लाॅक अध्यक्ष चण्डीप्रसाद कौशिक ने कहा कि जब तक कर्मचारियो के साथ न्याय नहीं किया जाएगा और दोषी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। पटवार संघ की अध्यक्ष बसंती देवी ने कहा कि कर्मचारियों पर अनावश्यक दवाब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पटवार संघ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर चुका है। इस दौरान पटवार संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजयसिंह गुर्जर, शहर पटवारी अजय कटेवा, सुमेरसिंह पूनिया, गिरदावर विजयपाल, ओमप्रकाश सिंघल, राकेश कुमार, धीरेन्द्र पूनिया, संदीप कुमार, सुनील मीणा, अनुज रणवां सहित कई कर्मचारी गण मौजूद थे। Body:कलक्टर तक पहुंचा मामला
नवलगढ़ एसडीएम व डूंडलोद पटवारी को धमकाने का मामला जिला कलेक्टर रवि जैन तक पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार जिलेभर के कर्मचारियों ने नवलगढ एसडीएम व पटवारी के पक्ष में जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से लगातार एक दूसरे से संपर्क किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिलेभर में धरना प्रदर्शन होने की संभावना है।

बाइट:- चंडीप्रसाद कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ
बाइट:- बसंती देवी, अध्यक्ष, नवलगढ़ पटवार संघConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.