ETV Bharat / state

झुंझुनू में GST से वसूला गया 1 माह में एक करोड़ रुपए

झुंझुनू में जीएसटी लागू होने के बाद भी कर चोरी पहले की तरह बदस्तूर जारी है. लगभग एक माह में सात आठ वाहनों को जब्त किया गया है और उनसे लगभग 1 करोड़ रुपए की पेनाल्टी वसूली गई है. लेकिन इससे यह भी स्पष्ट है कि बड़ी संख्या में वाहनों में कर चोरी की जा रही है.

jhunjhunu sale tax department, झुंझुनू बिक्री कर विभाग, jhunjhunu tax evasion news, झुंझुनू में कर चोरी जारी
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 10:04 AM IST

झुंझुनू. जीएसटी की एंटी इवेजन टीम ने एक माह में 4 कार्रवाई कर लगभग 1 करोड़ रुपए की वसूली की है. टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत चूरू जिले में पान मसाले से लदे एक कंटेनर को पकड़ा था.

जीएसटी लागू होने के बाद भी कर चोरी बदस्तूर जारी

उस दौरान माल की चेकिंग की गई, जिसमें 34 लाख रुपए की टैक्स की चोरी वसूल की गई. वहीं झुंझुनू के चुणा चौक में भी पान मसाला से भरी एक पिकअप को जब्त किया गया. जिसमें 9 लाख की पेनाल्टी वसूली गई थी.

पढ़ेंः अब झुंझुनू से सामने आया तीन तलाक का मामला

उपायुक्त सुनील मिल ने बताया कि यह भी सामने आया है कि यात्री वाहनों से माल परिवहन कर टैक्स की चोरी की जा रही है. इसके बाद सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. एक यात्री बस को भी जब्त किया गया है, जिसमें भी करीब 35 लाख की पेनाल्टी बन रही है. सीकर, नागौर और झुंझुनू के लिए एक कर चोरी कर माल परिवहन, चार ट्रकों को भी पकड़ा गया है.

झुंझुनू. जीएसटी की एंटी इवेजन टीम ने एक माह में 4 कार्रवाई कर लगभग 1 करोड़ रुपए की वसूली की है. टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत चूरू जिले में पान मसाले से लदे एक कंटेनर को पकड़ा था.

जीएसटी लागू होने के बाद भी कर चोरी बदस्तूर जारी

उस दौरान माल की चेकिंग की गई, जिसमें 34 लाख रुपए की टैक्स की चोरी वसूल की गई. वहीं झुंझुनू के चुणा चौक में भी पान मसाला से भरी एक पिकअप को जब्त किया गया. जिसमें 9 लाख की पेनाल्टी वसूली गई थी.

पढ़ेंः अब झुंझुनू से सामने आया तीन तलाक का मामला

उपायुक्त सुनील मिल ने बताया कि यह भी सामने आया है कि यात्री वाहनों से माल परिवहन कर टैक्स की चोरी की जा रही है. इसके बाद सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. एक यात्री बस को भी जब्त किया गया है, जिसमें भी करीब 35 लाख की पेनाल्टी बन रही है. सीकर, नागौर और झुंझुनू के लिए एक कर चोरी कर माल परिवहन, चार ट्रकों को भी पकड़ा गया है.

Intro:जीएसटी लागू होने के बाद भी कर चोरी पहले की तरह बदस्तूर जारी है। झुंझुनू की ओर से लगभग एक माह में सात आठ वाहनों को जप्त किया गया है और उनसे लगभग 1 करोड रुपए की पेनल्टी वसूली गई है। लेकिन इससे यह भी स्पष्ट है कि बड़ी संख्या में वाहनों में कर चोरी की जा रही है।


Body:झुंझुनू। जीएसटी की एंटी इवेजन टीम ने एक माह में 4 कार्यवाही कर लगभग 1 करोड रुपए की वसूली की है। झुंझुनू की टीम की ओर से वाहन चेकिंग अभियान के तहत चूरु जिले में पान मसाला लदे एक कंटेनर को पकड़ा गया। जब इसके माल की चेकिंग की गई को इसमें 34 लाख रुपए की टैक्स की चोरी वसूली की गई। वही झुंझुनू के चुणा चौक में भी पान मसाला से भरी एक पिकअप को जप्त किया गया जिसमें ₹9 लाखकी पेनल्टी वसूली गई है।

यात्री वाहनों से भी हो रही चोरी
उपायुक्त सुनील मिल ने बताया कि यह भी सामने आया है कि यात्री वाहनों से माल परिवहन कर टैक्स की चोरी की जा रही है। इसके बाद सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। एक यात्री बस को भी जप्त किया गया है, जिसमें भी करीब ₹35 लाख की पेनल्टी बन रही है। सीकर, नागौर, झुंझुनू के लिए एक कर चोरी कर माल परिवहन, चार ट्रकों को भी पकड़ा गया है।



बाइट सुनील मील उपायुक्त


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.