झुंझुनू. जिला प्रशासन ने जिले में शनिवार और रविवार को बैंकों में अवकाश होने के कारण बीसी पॉइंट/ग्राहक सेवा केन्द्रों, एटीएम और पोस मशीनों को यथावत चालू रखने के निर्देश दिए है. इसके लिए उन्हें विशेष स्वीकृति दी गई है. कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले में लॉकडाउन प्रभावी है. ऐसे में जनधन, पेंशन, अनुग्रह राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और कर्मचारी के वेतन भुगतान करना अति आवश्यक है, इसलिए यह व्यवस्था की गई है.
सभी को पैसा रखने के निर्देश
अग्रणी बैंक को निर्देश दिए है कि वे समस्त बीसी प्वाइंट, ग्राहक सेवा केन्द्रों, एटीएम और पोस मशीनों में नगदी की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करावे. उन्होंने निर्देश दिए है कि इन केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की नगदी की किल्लत नहीं हो, ताकि डीबीटी ग्राहकों और आम जनता को बैंक से धन राशि निकालने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो. वहीं बैंक बीसी जिले के सभी राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, बैंक शाखाओं के नजदीक में बैठना सुनिश्चित कराए.
सोशल डिस्टेंस का रखना होगा ध्यान
बैंक शाखाओं के सामने ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं किया जा रहा है और ग्राहक भीड़ के रूप में लम्बी-लम्बी लाइनों में खड़े रहते है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका के चलते बैंक के मुख्य द्वारा के सामने उचित दूरी पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंस बनाकर ग्राहकों को खड़ा किया जाए और बैंक के अंदर भी कोई ग्राहक या कार्मिक सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन ना करे.