सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ पुलिस ने मंगलवार को आबकारी मामलों में जब्त सैकड़ों लीटर शराब को कोर्ट के आदेशों के बाद आबकारी अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके साथ ही आबकारी के दर्ज 30 मुकदमों के मालखाने का निस्तारण भी किया गया है.
बता दें कि सूरजगढ़ पुलिस की ओर से पिछले कुछ वर्षों में अवैध शराब कारोबारियों पर काफी कार्रवाइयां की गई थी. जिसमें दर्ज 30 मुकदमों में करीब दो हजार दो सौ लीटर अंग्रेजी और देशी शराब थाने के मालखाने में पड़ी थी.
थाने के मालखाने में पड़ी शराब को नष्ट कर मुकदमों के निस्तारण के लिए पुलिस ने न्यायालय का सहारा लिया. जिसके बाद न्यायालय ने आदेश देते हुए जब्त शराब को नष्ट करने के आदेश पुलिस को दिए.
पढ़ें: BJP के नेता कृषि कानूनों का एक भी फायदा बता दें...मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा : खाचरियावास
कोर्ट से मिले आदेशों के बाद सहायक आबकारी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा, CI मुकेश भाकर की मौजूदगी में थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने थाने के मालखानों में जब्त पड़ी 2194 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब को ट्रेक्टरों में डलवाकर गौशाला की बीहड़ में ले जाकर जेसीबी की मदद से उसे नष्ट कराया.
वहीं, भारी मात्रा में शराब नष्ट होने के बाद थाना परिसर में जगह के अभाव में दिख रहे पुलिस कर्मियों को अब राहत मिल गई हैं. साथ ही मालखाने के दो कमरे खाली होने के बाद पुलिस कर्मियों को बैठने और काम के लिए और जगह मिल गई है.