ETV Bharat / state

झुंझुनू: वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सूरजगढ़ प्रशासन ने दिखाई सख्ती - कोविड संक्रमण

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में बढ़ रहे कोविड संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में सफलता के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. जिसको लेकर अधिकारियों ने प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की टीम के साथ ही सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ शहर के बाजारों और मुख्य मार्गों का दौरा किया.

jhunjhunu Surajgarh latest news
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सूरजगढ़ प्रशासन ने दिखाई सख्ती
author img

By

Published : May 9, 2021, 4:21 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू ). जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में भी बढ़ रहे कोविड संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में सफलता के लिए सूरजगढ़ प्रशासन ने अब अपनी कमर कस ली है. रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कोविड पालना को लेकर प्रशासन एक्शन के मोड़ में नजर आया.

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सूरजगढ़ प्रशासन ने दिखाई सख्ती

जहां एसडीएम अभिलाषा सिंह के साथ डीवाईएसपी सुरेश शर्मा ने शहर में मोर्चा संभालते हुए पूरी सख्ती दिखाई. जिसपर अधिकारियों ने प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की टीम के साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ शहर के बाजारों और मुख्य मार्गों का दौरा किया.

पढ़ें: बाड़मेर: 24 घंटों में धोरों में बनकर तैयार हुआ 25 बेड का एसी कोविड अस्पताल

इस दौरान अधिकारी कोविड की अवहेलना करने वालों पर सख्त करवाई करते नजर आए. साथ ही निजी वाहन चालकों पर प्रशासन ने पूरी सख्ती दिखाते हुए दर्जनों निजी वाहनों के चालान काटकर उनसे 25 हजार चार सौ रुपयों का जुर्माना वसूला.

वहीं सोमवार से लगने वाले लॉकडाउन के संबंध में ऑटो पर माइक लगाकर प्रचार-प्रसार करते हुए नई गाइडलाइन से आमजन को रूबरू करवाया गया. इस मौके पर चेयरमैन पुष्पा देवी गुप्ता, AAO हनुमान दाधीच, SI बाबूलाल सैनी, प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा, बाबूलाल डिडवानिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

अब न्यायपालिका ने भी कसी कमर, कोरोना से जंग के लिए गठित कमेटी करेगी मदद

कोरोना की लड़ाई में न्यायपालिका ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार झुंझुनू में जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दीक्षा सूद के निर्देशन में कमेटी का गठन किया गया है, जो कोरोना मरीजों की मदद करेगी. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

सूरजगढ़ (झुंझुनू ). जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में भी बढ़ रहे कोविड संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में सफलता के लिए सूरजगढ़ प्रशासन ने अब अपनी कमर कस ली है. रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कोविड पालना को लेकर प्रशासन एक्शन के मोड़ में नजर आया.

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सूरजगढ़ प्रशासन ने दिखाई सख्ती

जहां एसडीएम अभिलाषा सिंह के साथ डीवाईएसपी सुरेश शर्मा ने शहर में मोर्चा संभालते हुए पूरी सख्ती दिखाई. जिसपर अधिकारियों ने प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की टीम के साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ शहर के बाजारों और मुख्य मार्गों का दौरा किया.

पढ़ें: बाड़मेर: 24 घंटों में धोरों में बनकर तैयार हुआ 25 बेड का एसी कोविड अस्पताल

इस दौरान अधिकारी कोविड की अवहेलना करने वालों पर सख्त करवाई करते नजर आए. साथ ही निजी वाहन चालकों पर प्रशासन ने पूरी सख्ती दिखाते हुए दर्जनों निजी वाहनों के चालान काटकर उनसे 25 हजार चार सौ रुपयों का जुर्माना वसूला.

वहीं सोमवार से लगने वाले लॉकडाउन के संबंध में ऑटो पर माइक लगाकर प्रचार-प्रसार करते हुए नई गाइडलाइन से आमजन को रूबरू करवाया गया. इस मौके पर चेयरमैन पुष्पा देवी गुप्ता, AAO हनुमान दाधीच, SI बाबूलाल सैनी, प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा, बाबूलाल डिडवानिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

अब न्यायपालिका ने भी कसी कमर, कोरोना से जंग के लिए गठित कमेटी करेगी मदद

कोरोना की लड़ाई में न्यायपालिका ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार झुंझुनू में जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दीक्षा सूद के निर्देशन में कमेटी का गठन किया गया है, जो कोरोना मरीजों की मदद करेगी. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.