झुंझुनू. उदयपुरवाटी कस्बे के शाकंभरी गेट पर पुलिस थाना परिसर में नगर पालिका की ओर से बनाया गया आधुनिक सुलभ शौचालय उद्घाटन के 1 महीने बाद पिछले 6 दिन से सुलभ शौचालय के ताला लटका हुआ है. जिसमें स्थानीय दुकानदार और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उद्घाटन के 1 महीने बाद पिछले 6 दिन से आधुनिक सुलभ शौचालय में पानी के अभाव में ताला लगा दिया गया.
वहीं एक बार तो स्थानीय दुकानदारों ने चंदा कर के पानी का टैंकर डलवा दिया था, लेकिन अब नगरपालिका को अवगत करवाने के बाद भी नगरपालिका आधुनिक सुलभ शौचालय में पानी नहीं डलवा रही है. नगरपालिका ठेकेदार के द्वारा पानी डालने की बात कह रही है. वहीं ठेकेदार नगर पालिका के द्वारा पानी डालने की बात कह रहा है, जिसके चलते स्थानीय दुकानदार और राहगीर व यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों ने कहा कि नगर पालिका द्वारा सरकार के लाखों रुपए लगाने के बाद भी कोई मतलब नहीं है और लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है.
पढ़ें- गहलोत के मंत्री ने कर्मचारियों को बांटे Mask, और खुद ही लगाना भूल गए
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने गत 1 महीने पहले आधुनिक सुलभ शौचालय का फीता काटकर शुभारंभ किया था. लेकिन एक महीने बाद सुलभ शौचालय के पाने के अभाव में ताले लटके पड़े हैं. शौचालय जाने के लिए भटकते हुए लोग सुलभ शौचालय में जाने के लिए सुलभ शौचालय तक पहुंचते हैं. वहीं ताला लटका देख कर वापस लौट जाते हैं.