ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: चिराना संस्कृत कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में एसएफआई समर्थित पैनल जीता - Government College Nawalgarh News

झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के दो सरकारी महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव में एसएफआई ने एकतरफा जीत दर्ज की है. बता दें कि चिराना संस्कृत कॉलेज में एसएफआई का पूरा पैनल जीता है लेकिन राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में दो पदों पर एसएफआई और अन्य पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली है.

छात्रसंघ चुनाव 2019, छात्रसंघ चुनाव परिणाम, Students Union Election 2019, student Union Election Results
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 5:56 PM IST

नवलगढ़(झुंझुनूं). जिले के नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के दो सरकारी महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव में एसएफआई ने एकतरफा जीत दर्ज की है. राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में हुए छात्रसंघ चुनाव में एसएफआई के महिपाल ने 28 वोटों से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एसएफआई के दिलशाद 89 वोटों से विजयी हुए. दो अन्य पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा किया है.

चिराना संस्कृत कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में एसएफआई समर्थित पैनल जीता

नवलगढ़ राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि एसएफआई के महिपाल ने अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष पद पर एसएफआई के दिलशाद, महासचिव पद पर अंकिता डूडी और संयुक्त सचिव पद पर अंजना सोगण ने 25 मतों से जीत दर्ज की है.

पढे़ं- छात्रसंघ चुनाव 2019: कॉमर्स कॉलेज में नजदीकी मुकाबले में गुलशन मीणा चुने गए अध्यक्ष

वहीं चिराना संस्कृत कॉलेज में एसएफआई ने चारों पदों पर अपना कब्जा जमाया है. बता दें कि अध्यक्ष पद पर पार्वती सैनी ने जितेंद्र बरवड़ को 39 वोट, उपाध्यक्ष पद पर रामसिंह ने पूजा सैनी को 37वोट, महासचिव पद पर कपिल ने सुभाष को 30 वोट और शर्मिला ने सुरेंद्र को 19 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. चिराना संस्कृत कॉलेज में लंबे समय तक वामपंथी छात्र संगठन का कब्जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से एबीवीपी जीत रही थी. हालांकि एक बार फिर से एसएफआई ने सबको हैरान करते हुए जीत दर्ज की है.

नवलगढ़(झुंझुनूं). जिले के नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के दो सरकारी महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव में एसएफआई ने एकतरफा जीत दर्ज की है. राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में हुए छात्रसंघ चुनाव में एसएफआई के महिपाल ने 28 वोटों से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एसएफआई के दिलशाद 89 वोटों से विजयी हुए. दो अन्य पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा किया है.

चिराना संस्कृत कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में एसएफआई समर्थित पैनल जीता

नवलगढ़ राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि एसएफआई के महिपाल ने अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष पद पर एसएफआई के दिलशाद, महासचिव पद पर अंकिता डूडी और संयुक्त सचिव पद पर अंजना सोगण ने 25 मतों से जीत दर्ज की है.

पढे़ं- छात्रसंघ चुनाव 2019: कॉमर्स कॉलेज में नजदीकी मुकाबले में गुलशन मीणा चुने गए अध्यक्ष

वहीं चिराना संस्कृत कॉलेज में एसएफआई ने चारों पदों पर अपना कब्जा जमाया है. बता दें कि अध्यक्ष पद पर पार्वती सैनी ने जितेंद्र बरवड़ को 39 वोट, उपाध्यक्ष पद पर रामसिंह ने पूजा सैनी को 37वोट, महासचिव पद पर कपिल ने सुभाष को 30 वोट और शर्मिला ने सुरेंद्र को 19 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. चिराना संस्कृत कॉलेज में लंबे समय तक वामपंथी छात्र संगठन का कब्जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से एबीवीपी जीत रही थी. हालांकि एक बार फिर से एसएफआई ने सबको हैरान करते हुए जीत दर्ज की है.

Intro:चिराना में एसएफआई की पार्वती सैनी ने 39ने पुराने गढ़ पर वापिस कब्जा जमाया. वहीं राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में 28वोटों से जीते महिपाल. चिराना में एसएफआई का पूरा पैनल जीता है लेकिन राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में दो पदों पर एसएफआई और अन्य पदों पर निर्दलीयों को जीत मिली है.

नवलगढ़(झुंझुनूं):- उपखंड क्षेत्र में हुए 2 सरकारी महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनावों में एसएफआई ने एकतरफा जीत दर्ज की है. राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में हुए छात्रसंघ चुनाव में एसएफआई के महिपाल ने 28 वोटों से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एसएफआई के दिलशाद 89 वोटों से विजयी हुए। दो अन्य पदों पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया है। छात्रसंघ चुनाव चुनाव अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि महासचिव पद पर अंकिता डूडी ने 5 तथा संयुक्त सचिव पद पर अंजना सोगण ने 25 मतों से जीत दर्ज की है।Body:चिराना संस्कृत काॅलेज में एसएफआई के पूरे पैनल के सिर जीत का सेहरा बंधा है. अध्यक्ष पद पर पार्वती सैनी ने जितेंद्र बरवड़ को 39, उपाध्यक्ष पद पर रामसिंह ने पूजा सैनी को 37, महासचिव पद पर कपिल ने सुभाष को 30 और शर्मिला ने सुरेंद्र को 19वोटों से हराकर जीत दर्ज की।


हम बता दें कि चिराना संस्कृत काॅलेज में लंबे समय तक वामपंथी छात्र संगठन का कब्जा जमा रहा है. लेकिन पिछले कुछ सालों से एबीवीपी जीत रही थी. हालांकि एक बार फिर से एसएफआई ने सबको हैरान करते हुए जीत दर्ज की है. परिणाम जारी होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सीधे घर भेज दिया गया.



बाइट:- महिपाल, छात्रसंघ अध्यक्ष, राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़
बाइट:- अनूप कुमार, चुनाव अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़

बाइट:- पार्वती सैनी, छात्रसंघ अध्यक्ष, चिराना संस्कृत कॉलेज
बाइट:- डाॅ. वीरेंद्र झा, चुनाव अधिकारी, चिराना संस्कृत कॉलेजConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.