नवलगढ़(झुंझुनूं). जिले के नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के दो सरकारी महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव में एसएफआई ने एकतरफा जीत दर्ज की है. राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में हुए छात्रसंघ चुनाव में एसएफआई के महिपाल ने 28 वोटों से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एसएफआई के दिलशाद 89 वोटों से विजयी हुए. दो अन्य पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा किया है.
नवलगढ़ राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि एसएफआई के महिपाल ने अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष पद पर एसएफआई के दिलशाद, महासचिव पद पर अंकिता डूडी और संयुक्त सचिव पद पर अंजना सोगण ने 25 मतों से जीत दर्ज की है.
पढे़ं- छात्रसंघ चुनाव 2019: कॉमर्स कॉलेज में नजदीकी मुकाबले में गुलशन मीणा चुने गए अध्यक्ष
वहीं चिराना संस्कृत कॉलेज में एसएफआई ने चारों पदों पर अपना कब्जा जमाया है. बता दें कि अध्यक्ष पद पर पार्वती सैनी ने जितेंद्र बरवड़ को 39 वोट, उपाध्यक्ष पद पर रामसिंह ने पूजा सैनी को 37वोट, महासचिव पद पर कपिल ने सुभाष को 30 वोट और शर्मिला ने सुरेंद्र को 19 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. चिराना संस्कृत कॉलेज में लंबे समय तक वामपंथी छात्र संगठन का कब्जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से एबीवीपी जीत रही थी. हालांकि एक बार फिर से एसएफआई ने सबको हैरान करते हुए जीत दर्ज की है.