नवलगढ़ (झुंझुनू). डूंडलोद स्थित सीआरएल एज्युकेशन सिटी में निशुल्क घुड़सवारी प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना ने इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब कुछ ही दिनों में झुंझुनू में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का काम शुरू हो जाएगा.
खेलमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना बेहद जरूरी है. वरना ये ऊर्जा विध्वंसक बन जाती है. प्रदेश सरकार आने वाले समय में खेलों को बढ़ावा देकर युवाओं के लिए रोजगार के नये द्वार खोलेगी. साथ ही कहा कि खेलों के प्रति युवाओं के झुकाव की वजह से परंपरागत खेलों को मंच मिल रहा है.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेलमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. लेकिन प्रतिभाओं को उचित मंच नहीं मिलने के चलते उनकी प्रतिभा सामने नहीं आ पाती है. डूंडलोद में घुड़सवारी कौशल प्रशिक्षण संस्थान खुलना निश्चित रूप से युवाओं के लिए फायदेमंद साबित होगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरएल एजुकेशनल सिटी के चेयरमैन शीशराम रणवां ने की. वहीं विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सिंह, रघुवेन्द्र सिंह डूंडलोद, सुरेश रणवा, ताराचन्द ढूकिया, मनजीव चौधरी, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रविन्द्र भड़ौंदा, पंकज चौधरी, फे्रंसिस्का कैली रहें. वहीं कार्यक्रम में प्रशासनिक निदेशक शेफाली रणवां, स्कूल निदेशक योगेश रणवां, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके व्यास, शेखावाटी गल्र्स कॉलेज प्राचार्य रमन एचरा, प्राचार्य जया मिश्रा, डॉ. केडी यादव, महेन्द्र सिंह राहड़ ने अतिथियों का स्वागत किया.