सूरजगढ़ (झुंझुनू). थाना इलाके के गोदा का बास गांव में एक दिन पहले हुई बुजुर्ग महिला के हत्या मामले में सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले आरोपी पुत्र अशोक को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि गोदा का बास गांव की शरबती देवी का अधजला शव उसके खेत में एक खेजड़ी के पेड़ के निचे बीते रोज शुक्रवार को मिला था. मामले में मृतका के पुत्र पुष्पक सिंह ने अज्ञात के खिलाफ उसकी मां की हत्या कर शव जलाने के आरोप लगाए थे. इलाके में हुई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए उच्च अधिकारियो के निर्देश पर चिड़ावा DYSP सुरेश शर्मा के निकट सुपरविजन में SHO धर्मेंद्र मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की गहनता से अनुसंधान शुरू कर दी गई.
वारदात के बाद घटना स्थल से मिले साक्ष्य और डॉग स्कवाड टीम के डॉग की ओर से मौके पर मौजूद मृतका के पुत्र अशोक संदेह होता दिखाई दिया. अशोक पर संदेह के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.
आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए बताया की वह बीवी और मां की रोज की गृह कलेस से परेशान था. 28 अप्रेल की रात को भी घर में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद मां रात को ही घर छोड़कर खेत में चली गई. मध्यरात्री के बाद वह मां को देखने खेत में गया तो वहां वह एक मकान में मौजूद थी. वह उसे घर पर चलने के लिए मनाने लगा तो मां नहीं मानी, जिस पर उसने गला दबाकर मां की हत्या कर दी और शव खेत में पूलो के निचे छिपा दिया. अगले दिन भाई को फोन कर मां के घर से चले जाने की जानकारी दी.
पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव-2021: मतगणना कल, निर्वाचन विभाग ने की 'सुरक्षित मतगणना' की सभी तैयारियां
29 अप्रेल की रात को महिला की गुमशुदगी के बाद पुलिस ने मौका मुआयना भी किया. उसी रात आरोपी ने सबके जाने के बाद शव को पूलो के निचे से निकाल थोड़ी दूर एक खेजड़ी के पेड़ के निचे डालकर पेट्रोल छिड़कर उसे जला दिया. शव जलाने के बाद आरोपी घर जाकर सो गया.