झुंझुनू. शेखावाटी में सर्दी का यह आलम है कि गत 1 सप्ताह से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से ऊपर नहीं गया है और यही कारण है कि विषम परिस्थितियों में भी पनपने वाला आक तक सूख गया है. आक के पौधों को भी सर्दी मार गई है और यही कारण है कि हर तरह के मौसम में अपने आप को एडजस्ट करने वाले आक भी इतनी कड़ाके की सर्दी सहन नहीं कर पा रहा है.
यह रहा है सर्दी का तापमान
पिलानी में लगे तापमापी केंद्र के अनुसार गत 1 सप्ताह में तापमान शून्य से 3 डिग्री के बीच रहा है. इसमें नव वर्ष की पहली सुबह भी कड़ाके की ठंड और कोहरा लेकर आई और इसका तापमान न्यूनतम 1.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं इससे पहले वर्ष 2019 की अंतिम सुबह को तो तापमान ने और ज्यादा कहर बरसाया और यह 0.5 डिग्री दर्ज किया गया.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ में सर्दी का सितम जारी, लोग घरों में दुबकने को मजबूर
इसके अलावा 26 दिसंबर को 0. 5 डिग्री, 27 दिसंबर को 0. 4 डिग्री 28 दिसंबर को 0. 6 डिग्री, 29 दिसंबर को 1.6 डिग्री, 30 दिसंबर को 1.1 डिग्री, 31 दिसंबर को 1 पॉइंट 8 डिग्री दर्ज किया गया है. यही वजह है कि सुबह गाड़ियों और पेड़ों पर बर्फ जमी दिखाई देती है. ऐसे में फिलहाल सर्दी से निजात मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है.