झुंझुनू. सीकर में कांस्टेबल के आत्महत्या करने की आग झुंझुनू भी पहुंच गई है. यहां पर भीम सेना के सदस्यों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा. भीम सेना के अध्यक्ष ने बताया कि सीकर में रविवार को लक्ष्मीकांत नायक कांस्टेबल के साथ जो हुआ वो जातिवादी मानसिकता के पूरे स्टाफ जिसमें एसएचओ शामिल है ने किया है, जो कि बेहद निंदनीय है. भारत को आजाद हुए 70 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी इसी मानसिकता में लोग जी रहे हैं.
पढ़ें: सीकर में महापड़ाव शुरू, माकपा नेता बोले- गोली खा कर जाएंगे या फिर फैसला करवा कर
भीम सेना ने अल्टीमेटम दिया कि 21 तारीख से पहले पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. आरोपियों को सजा नहीं मिलने पर पूरा राजस्थान बंद करेंगे. उन्होंने सभी समाज के लोगों से अपील की है कि ऐसे लोग समाज पर कलंक हैं, उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में हमारा सहयोग करें.