सूरजगढ़ (झुंझुनू). सूरजगढ़ थाना इलाके के स्यालू गांव के पास 24 जनवरी को हुई ट्रक चालक से लूट मामले का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ट्रक चालक को लूट का शिकार बनाने वाला और कोई दूसरा नहीं, बल्कि उसका सह चालक संजय था. आरोपी संजय ही वारदात का मास्टर माइंड निकला. पुलिस ने वारदात के मास्टर माइंड संजय की गिरफ्तारी के बाद वारदात में सहयोग करने वाले उसके जीजा सीकर जिले के दादिया गांव निवासी प्रकाश मील को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने प्रकाश के कब्जे से ट्रक से चुराए नौ लाख 57 हजार रुपए भी बरामद कर लिए.
बता दें कि आरोपी संजय ने भिवानी में रुपए ट्रक से चुराकर अपने जीजा प्रकाश मील को भिवानी बुलाकर दे दिए. उसके बाद संजय ने ट्रक चालक मूलचंद चौधरी को बहकाकर अपने झांसे में लेकर 24 जनवरी को सूरजगढ़ थाने में लूट का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. थाना क्षेत्र में हुई लूट की बड़ी वारदात के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने DYSP सुरेश शर्मा, आरपीएस गरिमा जिंदल के निकट सुपरविज़न में SHO अरुण सिंह के नेतृत्व में पुलिस और डीएसटी की टीम लगाकर मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: झुंझुनू : 9 लाख 60 हजार रुपए की लूट का खुलासा, ट्रक चालक ने रची थी झूठी कहानी
पुलिस टीम ने मामले की गहनता से जांच और अनुसंधान की तो वारदात की कहानी झूठी लगी. इस पर पुलिस ने ट्रक चालक मूलचंद से पूछताछ की तो उसने अपने सहचालक संजय पर संदेह जताया. इस पर पुलिस ने सह चालक संजय से पूछताछ की तो पहले तो वह वारदात के बारे में अनजान बना रहा. उसके बाद सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना राज उगल दिया.