ETV Bharat / state

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने भारत भ्रमण पर निकले शिंदे, चिड़ावा में किया गया स्वागत - झुंझुनू चिड़ावा खबर

सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए भारत भ्रमण पर निकले विकास शिंदे का झुंझुनू के चिड़ावा में स्वागत किया गया. विकास बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, हेलमेट लगाओ-जान बचाओ आदि संदेशों को साकार करने के लिए भारत भ्रमण पर निकले हैं.

विकास शिंदे भारत भ्रमण, vikas shinde india tour
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 3:33 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, हेलमेट लगाओ-जान बचाओ आदि संदेशों को साकार करने के लिए महाराष्ट्र के विकास शिंदे मोटरसाइकिल से भारत भ्रमण पर निकले हैं. विकास गांव ढाणी तक लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं. लगभग 3 लाख 14 हजार 300 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद चिड़ावा पहुंचे शिंदे का झुंझुनू रोड चुंगी नाका के पास जोरदार स्वागत किया गया.

बेटी बचाने को भारत भ्रमण पर निकले शिंदे का चिड़ावा में हुआ स्वागत

बता दें कि, महाराष्ट्र के सतारा जिले के निवासी शिंदे ने अब तक इसी संदेश को लेकर देश के सभी राज्यों की 5 बार यात्रा कर चुके हैं. इसके अलावा दो बार नेपाल और भूटान, वहीं एक बार म्यांमार भ्रमण कर चुके हैं. उन्होंनें बताया कि, म्यांमार में वाहन संचालन की विपरीत साइड होने के चलते मात्र 40 किलोमीटर ही भ्रमण कर पाए. उसके बाद वापस लौट आए.

पढ़ें: विधानसभा उप चुनाव: खींवसर में शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी... उपचुनाव में यही होंगे मुख्य मुद्दे

आपको बता दें कि, 1 सितंबर 2015 को 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने के उद्देश्य से निकले शिंदे ने सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों को देखकर उनको मिटाने के लिए जागरूकता का संकल्प लिया. इसी के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जगह-जगह लोगों को बेटी बचाने- बेटी पढ़ाने, पानी बचाने, पर्यावरण बचाने, हेलमेट लगाने आदि का संदेश दे रहे हैं. जिले में बजाज शोरूम के संचालक अनूप भीमराजका, अरुण भीमराजका, राजेश सोनी, राजेश स्वामी, पुष्पेंद्र डांगी, भीखाराम, रविंद्र लमोरिया, मनसुख, दिलीप ठक्कर, विशाल पारीक, शुभम शर्मा आदि ने स्वागत किया. सोनिया वर्मा ने तिलकार्चन कर स्वागत किया. मैकेनिक हरिराम वर्मा ने मोटरसाइकिल की निशुल्क जांच की.

चिड़ावा (झुंझुनू). बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, हेलमेट लगाओ-जान बचाओ आदि संदेशों को साकार करने के लिए महाराष्ट्र के विकास शिंदे मोटरसाइकिल से भारत भ्रमण पर निकले हैं. विकास गांव ढाणी तक लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं. लगभग 3 लाख 14 हजार 300 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद चिड़ावा पहुंचे शिंदे का झुंझुनू रोड चुंगी नाका के पास जोरदार स्वागत किया गया.

बेटी बचाने को भारत भ्रमण पर निकले शिंदे का चिड़ावा में हुआ स्वागत

बता दें कि, महाराष्ट्र के सतारा जिले के निवासी शिंदे ने अब तक इसी संदेश को लेकर देश के सभी राज्यों की 5 बार यात्रा कर चुके हैं. इसके अलावा दो बार नेपाल और भूटान, वहीं एक बार म्यांमार भ्रमण कर चुके हैं. उन्होंनें बताया कि, म्यांमार में वाहन संचालन की विपरीत साइड होने के चलते मात्र 40 किलोमीटर ही भ्रमण कर पाए. उसके बाद वापस लौट आए.

पढ़ें: विधानसभा उप चुनाव: खींवसर में शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी... उपचुनाव में यही होंगे मुख्य मुद्दे

आपको बता दें कि, 1 सितंबर 2015 को 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने के उद्देश्य से निकले शिंदे ने सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों को देखकर उनको मिटाने के लिए जागरूकता का संकल्प लिया. इसी के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जगह-जगह लोगों को बेटी बचाने- बेटी पढ़ाने, पानी बचाने, पर्यावरण बचाने, हेलमेट लगाने आदि का संदेश दे रहे हैं. जिले में बजाज शोरूम के संचालक अनूप भीमराजका, अरुण भीमराजका, राजेश सोनी, राजेश स्वामी, पुष्पेंद्र डांगी, भीखाराम, रविंद्र लमोरिया, मनसुख, दिलीप ठक्कर, विशाल पारीक, शुभम शर्मा आदि ने स्वागत किया. सोनिया वर्मा ने तिलकार्चन कर स्वागत किया. मैकेनिक हरिराम वर्मा ने मोटरसाइकिल की निशुल्क जांच की.

Intro:Shinde set out on a trip to India to save her daughter
बेटी बचाने भारत भ्रमण पर निकले शिंदे
चिड़ावा में किया स्वागत
कई बार कर चुके भारत भ्रमण
विदेशों में भी कर चुके भ्रमण

चिड़ावा/झुंझुनू। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, हेलमेट लगाओ-जान बचाओ आदि संदेशों को साकार करने के लिए महाराष्ट्र के विकास शिंदे मोटरसाइकिल से भारत भ्रमण पर निकले हैं तथा गांव ढाणी तक लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं। लगभग 3 लाख 14 हजार 300 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद चिड़ावा पहुंचे शिंदे का झुंझुनू रोड चुंगी नाका के पास जोरदार स्वागत किया गया।

Body:बता दें कि महाराष्ट्र के सतारा जिले के निवासी शिंदे ने बताया कि अब तक इसी संदेश को लेकर देश के सभी राज्यों की यात्रा 5 बार कर चुके हैं। इसके अलावा दो बार नेपाल और भूटान तथा एक बार म्यांमार भ्रमण कर चुके हैं लेकिन म्यांमार में वाहन संचालन की विपरीत साइड होने के चलते मात्र 40 किलोमीटर ही भ्रमण कर पाए। उसके बाद वापस लौट आए। हालांकि एक सितंबर 2015 को 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने के उद्देश्य से निकले शिंदे ने सामाजिक बुराइयों व कुरीतियों को देखकर उनको मिटाने के लिए जागरूकता का संकल्प लिया और इसी के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जगह-जगह लोगों को बेटी बचाने बेटी पढ़ाने, पानी बचाने, पर्यावरण बचाने, हेलमेट लगाने आदि का संदेश दे रहे हैं। चिड़ावा में बजाज शोरूम के संचालक अनूप भीमराजका, अरुण भीमराजका, राजेश सोनी, राजेश स्वामी, पुष्पेंद्र डांगी, भीखाराम, रविंद्र लमोरिया, मनसुख, दिलीप ठक्कर विशाल पारीक शुभम शर्मा आदि ने स्वागत किया। सोनिया वर्मा ने तिलकार्चन कर स्वागत किया। मैकेनिक हरिराम वर्मा ने मोटरसाइकिल की निशुल्क जांच की।

बाईट- विकास शिंदे, भारत भ्रमण पर निकले सन्देश
वाहकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.