चिड़ावा (झुंझुनू). बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, हेलमेट लगाओ-जान बचाओ आदि संदेशों को साकार करने के लिए महाराष्ट्र के विकास शिंदे मोटरसाइकिल से भारत भ्रमण पर निकले हैं. विकास गांव ढाणी तक लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं. लगभग 3 लाख 14 हजार 300 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद चिड़ावा पहुंचे शिंदे का झुंझुनू रोड चुंगी नाका के पास जोरदार स्वागत किया गया.
बता दें कि, महाराष्ट्र के सतारा जिले के निवासी शिंदे ने अब तक इसी संदेश को लेकर देश के सभी राज्यों की 5 बार यात्रा कर चुके हैं. इसके अलावा दो बार नेपाल और भूटान, वहीं एक बार म्यांमार भ्रमण कर चुके हैं. उन्होंनें बताया कि, म्यांमार में वाहन संचालन की विपरीत साइड होने के चलते मात्र 40 किलोमीटर ही भ्रमण कर पाए. उसके बाद वापस लौट आए.
आपको बता दें कि, 1 सितंबर 2015 को 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने के उद्देश्य से निकले शिंदे ने सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों को देखकर उनको मिटाने के लिए जागरूकता का संकल्प लिया. इसी के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जगह-जगह लोगों को बेटी बचाने- बेटी पढ़ाने, पानी बचाने, पर्यावरण बचाने, हेलमेट लगाने आदि का संदेश दे रहे हैं. जिले में बजाज शोरूम के संचालक अनूप भीमराजका, अरुण भीमराजका, राजेश सोनी, राजेश स्वामी, पुष्पेंद्र डांगी, भीखाराम, रविंद्र लमोरिया, मनसुख, दिलीप ठक्कर, विशाल पारीक, शुभम शर्मा आदि ने स्वागत किया. सोनिया वर्मा ने तिलकार्चन कर स्वागत किया. मैकेनिक हरिराम वर्मा ने मोटरसाइकिल की निशुल्क जांच की.