सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले में तहसील कार्यालय सभागार में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारी के लेकर ब्लॉक स्तरिय अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह ने की. बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह ने मौजूद अधिकारियों के साथ स्वाधीनता दिवस मनाए जाने को लेकर चर्चा की.
साथ ही उपखंड अधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान समय में जैसे हालात चल रहे हैं. उसके हिसाब से तो जिले में किसी प्रकार का बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि विश्वभर में फैल रहे कोविड-19 का इस बार स्वतंत्रता दिवस पर पड़ती हुई नजर आ रही है.
कोविड-19 के खौफ के चलते झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार साधारण रूप मनाया जाएगा. वहीं उपखंड कार्यालय में भी उपखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें: कोटा: ACB कोर्ट ने सहायक वाणिज्य कर अधिकारी को 5 साल की सुनाई सजा, 50 लाख का लगाया जुर्माना
जिसमें बच्चों और बुजुर्गों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बैठक में तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब तहसीलदार सतीश राव, नीरज कुमारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हनुमान दाधीच, बीडीओ अरविंद गौड़ सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.