झुंझुनू. स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर से संबंध कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर में खरीफ की फसलों का बीज तैयार हो चुका है. साथ ही करीब 1 सप्ताह में किसानों को मिलना भी शुरू हो जाएगा. कृषि विज्ञान केंद्र क्षेत्र उन फसलों का बीज तैयार करता है जो, यहां बहुतायत से होती हैं. ये बीज इस क्षेत्र विशेष के हिसाब से तैयार किया जाता है, ताकि यहां होने वाले फसलों में रोग नहीं आए.
ये बीज कराए जाएंगे उपलब्ध...
कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार खरीफ की फसल के लिए किसानों को चंवला, मूंग और ग्वार आदि के बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे. जिले में ग्वार की खेती की अच्छी ऊपज होती है. जिले में ग्वार का '1066' नामक बीज खेती के लिए ज्यादा उपयोग में लिया जाता है. ये 70 क्विंटल के लगभग किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए मौजूद है. इसके अलावा हर साल जो मूंग की खेती होती थी, उसकी बीमारी के कारण पत्तियां पीली पड़ जाती थीं. लेकिन इस बार एक अलग बीज तैयार किया गया है. जो किसानों को 30 क्विंटल के लगभग उपलब्ध कराया जाएगा. ये सारे बीज किसानों को 10 दिनों में उपलब्ध हो जाएंगे.
पढ़ेंः गेहूं खरीद में आ रही दिक्कतों को लेकर Speaker ओम बिरला ने FCI अधिकारियों संग की बैठक
मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखकर तैयार किया हैं बीज...
कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर दयानंद ने बताया कि, कोरोना वायरस के कारण स्थिति थोड़ी नाजुक है. लेकिन जिले के किसानों बीज उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण कुछ टाइम पहले जिले में कर्फ्यू लगा हुआ था. लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखकर बीज तैयार करवाए हैं.