ETV Bharat / state

झुंझुनूः नवलगढ़ के पोदार कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी, उपखंड अधिकारी ने की प्रशंसा - शैक्षिक प्रदर्शनी

झुंझुनू जिले के नवलगढ़ उपखंड के पोदार कॉलेज में शक्रवार को विज्ञान और शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छा मंच है. यहां, विद्यार्थियों को विज्ञान और अध्ययन से जुड़े नवीन उपक्रमों के बारे में जानकारी मिलती है.

झुंझुनू न्यूज, विज्ञान प्रदर्शनी, शैक्षिक प्रदर्शनी, jhunjhunu news, Science exhibition, Educational exhibition
नवलगढ़ के पोद्दार कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 4:54 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). जिले के नवलगढ़ उपखंड के पोदार कॉलेज में चौथा विज्ञान और शैक्षिक मेला शुरू हुआ. मेले का उद्घाटन एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, पोदार ट्रस्ट के अधिशासी निदेशक एमडी शानभाग, ट्रस्ट सचिव प्रोफेसर एमसी मालू सहित अतिथियों ने फीता काटकर किया. एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में पोदार कॉलेज ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार पोदार कॉलेज और ट्रस्टी वेदिका पोद्दार की ओर से दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है.

नवलगढ़ के पोदार कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी,

बता दें, कि पोद्दार शिक्षण संस्थान में चल रही विज्ञान प्रदर्शनी में क्षेत्र के सभी विद्यालय के विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा. ताकि वे विज्ञान के क्षेत्र में नई-नई जानकारियों से रुबरु हो सकें. पहले दिन ही सरकारी स्कूलों के बच्चे भी प्रदर्शनी देखने पहुंचे. प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. वीएस शुक्ला, समाजसेवी कैलाश चोटिया, बीरबल गोदारा, मोहनलाल चूड़ीवाल, संजय बासोतिया व ओमी पंडित बतौर अतिथि मौजूद थे.

पढ़ेंः राजसमंदः खादी मेले का समापन, शहरवासियों ने की जमकर खरीदारी, करीब 40 लाख तक की बिक्री

वहीं इस विज्ञान प्रदर्शनी में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने मानव कंकाल, सिक्योरिटी अलार्म, सौर ऊर्जा संयंत्र, विद्युत चक्र, सड़क सुरक्षा, हाइड्रोलिक लिफ्ट, कलर सेंसर रोबोट, फेफड़ों की क्रियाविधि, कल कारखानों और वाहनों से निकलने वाले धुएं से अम्लीय वर्षा, ई-वेस्ट का सदुपयोग, कंप्यूटर, अनुपयोगी जल संरक्षण, ग्लेशियर का पुनः जमाव, अक्षांश-देशांतर की गणना, बायोगैस ट्रीटमेंट प्लांट, त्रिकोणमितीय गणना, गणितीय चक्र, सौर मण्डल संरचना, वायु शोधन-धुआं शोधन संयंत्र, पक्षियों की जान बचाने वाले बर्ड माइग्रेशन और रिफ्लेक्टर, सड़ने-गलने वाली वस्तुओं को नष्ट करने का संयंत्र, निष्कासन संयंत्र, स्मार्ट सिटी, वर्षा जल और भू-जल संरक्षण आदि से जुड़े मॉडल प्रदर्शित किए.

नवलगढ़ (झुंझुनू). जिले के नवलगढ़ उपखंड के पोदार कॉलेज में चौथा विज्ञान और शैक्षिक मेला शुरू हुआ. मेले का उद्घाटन एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, पोदार ट्रस्ट के अधिशासी निदेशक एमडी शानभाग, ट्रस्ट सचिव प्रोफेसर एमसी मालू सहित अतिथियों ने फीता काटकर किया. एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में पोदार कॉलेज ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार पोदार कॉलेज और ट्रस्टी वेदिका पोद्दार की ओर से दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है.

नवलगढ़ के पोदार कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी,

बता दें, कि पोद्दार शिक्षण संस्थान में चल रही विज्ञान प्रदर्शनी में क्षेत्र के सभी विद्यालय के विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा. ताकि वे विज्ञान के क्षेत्र में नई-नई जानकारियों से रुबरु हो सकें. पहले दिन ही सरकारी स्कूलों के बच्चे भी प्रदर्शनी देखने पहुंचे. प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. वीएस शुक्ला, समाजसेवी कैलाश चोटिया, बीरबल गोदारा, मोहनलाल चूड़ीवाल, संजय बासोतिया व ओमी पंडित बतौर अतिथि मौजूद थे.

पढ़ेंः राजसमंदः खादी मेले का समापन, शहरवासियों ने की जमकर खरीदारी, करीब 40 लाख तक की बिक्री

वहीं इस विज्ञान प्रदर्शनी में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने मानव कंकाल, सिक्योरिटी अलार्म, सौर ऊर्जा संयंत्र, विद्युत चक्र, सड़क सुरक्षा, हाइड्रोलिक लिफ्ट, कलर सेंसर रोबोट, फेफड़ों की क्रियाविधि, कल कारखानों और वाहनों से निकलने वाले धुएं से अम्लीय वर्षा, ई-वेस्ट का सदुपयोग, कंप्यूटर, अनुपयोगी जल संरक्षण, ग्लेशियर का पुनः जमाव, अक्षांश-देशांतर की गणना, बायोगैस ट्रीटमेंट प्लांट, त्रिकोणमितीय गणना, गणितीय चक्र, सौर मण्डल संरचना, वायु शोधन-धुआं शोधन संयंत्र, पक्षियों की जान बचाने वाले बर्ड माइग्रेशन और रिफ्लेक्टर, सड़ने-गलने वाली वस्तुओं को नष्ट करने का संयंत्र, निष्कासन संयंत्र, स्मार्ट सिटी, वर्षा जल और भू-जल संरक्षण आदि से जुड़े मॉडल प्रदर्शित किए.

Intro:पोद्दार कॉलेज में पिछले 3सालों से विज्ञान व शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छा मंच है. विद्यार्थियों को विज्ञान और अध्यन से जुड़े नवीन उपक्रमों के बारे में जानकारी मिलती है, साथ ही हमारी आवश्यकता से जुड़ा होने की वजह से यह प्रदर्शनी रोचक भी लगती है.



नवलगढ़(झुंझुनूं):- कस्बे के पोद्दार कॉलेज में चौथा विज्ञान व शैक्षिक मेला शुरू हुआ. मेले का उद्घाटन एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, पोदार ट्रस्ट के अधिशासी निदेशक एमडी शानभाग, ट्रस्ट सचिव प्रोफेसर एमसी मालू सहित अतिथियों ने फीता काटकर किया. एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में पोद्दार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार पोद्दार व ट्रस्टी वेदिका पोद्दार की ओर से दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. Body:पोद्दार शिक्षण संस्थान में चल रही विज्ञान प्रदर्शनी में क्षेत्र के सभी विद्यालय के विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा. ताकि वे विज्ञान के क्षेत्र में नई-नई जानकारियों से रुबरु हो सकें. पहले दिन ही सरकारी स्कूलों के बच्चे भी प्रदर्शनी देखने पहुंचे. प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. वीएस शुक्ला, समाजसेवी कैलाश चोटिया, बीरबल गोदारा, मोहनलाल चूड़ीवाल, संजय बासोतिया व ओमी पंडित बतौर अतिथि मौजूद थे.


इस विज्ञान प्रदर्शनी में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने मानव कंकाल, सिक्योरिटी अलार्म, सौर ऊर्जा संयंत्र, विद्युत चक्र, सड़क सुरक्षा, हाइड्रोलिक लिफ्ट, कलर सेंसर रोबोट, फेफड़ों की क्रियाविधि, कल कारखानों व वाहनों से निकलने वाले धुएं से अम्लीय वर्षा, ई-वेस्ट का सदुपयोग, कंप्यूटर, अनुपयोगी जल संरक्षण, ग्लेशियर का पुनः जमाव, अक्षांश-देशांतर की गणना, बायोगैस ट्रीटमेंट प्लांट, त्रिकोणमितीय गणना, गणितीय चक्र, सौर मण्डल संरचना, वायु शोधन-धुआं शोधन संयंत्र, पक्षियों की जान बचाने वाले बर्ड माइग्रेशन व रिफ्लेक्टर, सड़ने-गलने वाली वस्तुओं को नष्ट करने का संयंत्र, निष्कासन संयंत्र, स्मार्ट सिटी, वर्षा जल व भू-जल संरक्षण आदि से जुड़े माॅडल प्रदर्शित किए. छात्रा वर्षा जांगिड़ ने अतिथियों व अन्य आगंतुकों को ओजोन परत के क्षरण से हो रहे दुष्प्रभावों तथा इसके उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्राचार्य डॉ. सत्येंद्रसिंह उपप्राचार्य डॉ. विनोद सैनी ने प्रदर्शनी के बारे में बताया तथा अतिथियों का स्वागत किया.

बाइट:- मुरारीलाल शर्मा, एसडीएम
बाइट:- डॉ. विनोद सैनी, उपप्राचार्यConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.