झुंझुनू. कांग्रेस सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने निकाय चुनावों में हाइब्रिड फार्मूले के तहत जहां दो-दो चैयरमैन बनाने का फार्मूला लागू किया है. वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि वार्डों के सीमांकन का काम भाजपा सरकार में हो चुका था.
लेकिन कांग्रेस ने बिना वजह सीमांकन कराने का काम किया है. भाजपा कार्यकाल में यह काम पूरा हो चुका था और कोई आपत्ति नहीं थी. लेकिन वापस कांग्रेस ने सीमांकन कराया है जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में प्रत्यक्ष चुनाव की घोषणा करने वाली कांग्रेस सरकार ने अपना ही फैसला बदल लिया. लेकिन शहर की जनता अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35 ए पर मतदान करेगी और इसके के चलते कांग्रेस ने अपना फैसला वापस ले लिया.
पढ़ें: करवा चौथ पर पानी पिलाने गए पति ने ससुराल में पत्नी पर किया जानलेवा हमला...हालत गंभीर
वहीं, हाइब्रिड फैसले का विरोध करते हुए पूनिया ने कहा कि इस तरह के फैसले से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा साथ ही खरीद फरोख्त भी बढ़ेगी. पूनिया ने कहा कि इसे लेकर जनता की राय लेनी चाहिए थी. सरकार ने अपना सकोर बढ़ाने के लिए वार्डों का सीमांकन कराया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार हाइब्रिड फैसला लागू करे लेकिन इससे कोई लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितनी भी तिकड़म कर ले लेकिन उसे लाभ नहीं मिलने वाला है. जनता कांग्रेस की इस बदनियत का जवाब निकाय चुनाव में देगी और भाजपा को जीत दिलाएगी.