सूरजगढ़ (झुंझुनू). सूरजगढ़ क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु लोगों की मौत का सामान बनते जा रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार और प्रसाशन इनकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कार्रवाई करता नजर नहीं आया है.
बता दें कि सूरजगढ़ क्षेत्र में बीते 24 घंटे में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत और चार अन्य लोग घायल हो गए है. शुक्रवार देर रात को भी शहीद राजकुमार चौराहे के पास सड़क पर आवारा कुत्ते को बचाने के प्रयास में एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: सिर्फ इस वजह से झुंझुनू के लिए देश और प्रदेश की राजधानी है दूर
जिसमें विधुत विभाग में कार्यरत सूरजगढ़ निवासी कमल कुमार और चिड़ावा निवासी संदीप धाबाई घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगो ने उपचार के लिए सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं जाखोद रोड पर भी एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें बिशनपुरा का सुनील कुमार जाट घायल हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों की टीम ने घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया.
पढ़ें- झुंझुनू के पिलानी में '33वां बिट्स पिलानी' बोसम 2019 का हुआ आगाज
क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों का कारण बन रहे आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए विभिन्न सरकारी संगठनों के पदाधिकारी मांग करते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है की केवल कड़े कानून और भारी भरकम जुर्माने से हादसे नहीं रुकेंगे. बल्कि सरकार को हादसों का करण बन रहे आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए भी उचित प्रबंध करने होंगे. सूरजगढ़ क्षेत्र में सरकार के सहयोग के लिए सामाजिक संगठन में तैयार है.