झुंझुनू. कांग्रेस सरकार द्वारा राजस्थान राज्य मार्गों पर फिर से टोल टैक्स शुरू करने को लेकर एक ओर भारतीय जनता पार्टी का धरना चल रहा है. वहीं दूसरी ओर आरएलपी के नेता व कार्यकर्ता अलग विरोध में नारे लगा रहे थे.
बता दें कि यही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मंडावा विधानसभा उपचुनाव में एक साथ मंच साझा कर रहे थे और एक ही प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रचार कर रहे थे. लेकिन दोनों पार्टियों का निकाय चुनाव में के वक्त दोनों पार्टियां अलग-अलग होकर कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.
आरएलपी नेताओं ने कहा- हम तो पूरे देश को चाहते हैं टोल मुक्त
वहीं विरोध प्रदर्शन करने आए आरएलपी नेता दौलत सिंह महला ने कहा कि भले ही केंद्र सरकार में आरएलपी गठबंधन शामिल है. लेकिन हमारे नेता हनुमान बेनीवाल पूरे देश को टोल मुक्त करने के लिए आवाज उठा चुके हैं. हमने जब भी हुंकार रैलियां की हैं, तब हर मंच से यह आवाज उठाई है कि जब एक बार टैक्स दे चुके हैं, तो टोल लिया जाना गलत है. अब भी लगातार यह आवाज उठाते रहेंगे.