ETV Bharat / state

पुलिस के सहयोग से जरूरतमंदों तक राशन किट पहुंचा रहे हैं ग्रामीण

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचाने को लेकर चिड़ावा के ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से पहल की है. एक समिति बनाकर जरूरतमंदों तक राशन किट पहुंचा रहे हैं. इस राशन किट में 10 किलो आटा, सहित चीनी, चावल, दाल, तेल, मसाले और बिस्किट शामिल है.

Ration Distribution to the needy, चिड़ावा में लॉकडाउन
पुलिस के सहयोग से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा राशन
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 6:33 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). कोरोना वायरस से उपजे संकट के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए सुल्ताना के ग्रामीणों ने पहल की है. ग्रामीणों ने सुल्ताना में जरूरतमंदों की मदद के लिए सुल्ताना पुलिस के सहयोग से एक कंट्रोल रूम बनाया है. जहां रोजाना खाद्य सामग्री के किट तैयार किए जा रहे हैं. इसे कोविड सहायता समिति नाम दिया गया है. जिसका उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचे. किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे.

इस सम्बंध में सुल्ताना चौकी प्रभारी एएसआई मक्खन लाल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जो जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री मुहैया करवाएगी. जरूरतमंदों के लिए अन्नपूर्णा किट बनाए गए हैं, जिनमे 10 किलो आटा सहित चीनी, चावल, दाल, तेल, मसाले और बिस्किट को शामिल किया गया है.

पढ़ें- चिकित्सा विभाग के ACS रोहित कुमार सिंह पर लगा अभद्रता का आरोप

इस अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री के लिए भामाशाहों और सुल्ताना व्यापार मंडल ने मदद की है. सुल्ताना में 25 मार्च को चिड़ावा डिप्टी आरपी शर्मा के सानिध्य में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के किट वितरण शुरू कर दिया गया. टीम की ओर से रोजाना 10 से 15 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

सुल्ताना चौकी प्रभारी मक्खन लाल रोजाना ग्रामीणों को साथ लेकर झुग्गियों में पहुंचकर खाद्य सामग्री की जानकारी लेकर जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण करवा रहे हैं. सुल्ताना के ग्रामीणों और पुलिस की इस अनूठी पहल को सराहना मिल रही है.

चिड़ावा (झुंझुनू). कोरोना वायरस से उपजे संकट के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए सुल्ताना के ग्रामीणों ने पहल की है. ग्रामीणों ने सुल्ताना में जरूरतमंदों की मदद के लिए सुल्ताना पुलिस के सहयोग से एक कंट्रोल रूम बनाया है. जहां रोजाना खाद्य सामग्री के किट तैयार किए जा रहे हैं. इसे कोविड सहायता समिति नाम दिया गया है. जिसका उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचे. किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे.

इस सम्बंध में सुल्ताना चौकी प्रभारी एएसआई मक्खन लाल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जो जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री मुहैया करवाएगी. जरूरतमंदों के लिए अन्नपूर्णा किट बनाए गए हैं, जिनमे 10 किलो आटा सहित चीनी, चावल, दाल, तेल, मसाले और बिस्किट को शामिल किया गया है.

पढ़ें- चिकित्सा विभाग के ACS रोहित कुमार सिंह पर लगा अभद्रता का आरोप

इस अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री के लिए भामाशाहों और सुल्ताना व्यापार मंडल ने मदद की है. सुल्ताना में 25 मार्च को चिड़ावा डिप्टी आरपी शर्मा के सानिध्य में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के किट वितरण शुरू कर दिया गया. टीम की ओर से रोजाना 10 से 15 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

सुल्ताना चौकी प्रभारी मक्खन लाल रोजाना ग्रामीणों को साथ लेकर झुग्गियों में पहुंचकर खाद्य सामग्री की जानकारी लेकर जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण करवा रहे हैं. सुल्ताना के ग्रामीणों और पुलिस की इस अनूठी पहल को सराहना मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.