ETV Bharat / state

बयान पर बवाल के बीच गुढ़ा की सफाई, कहा- गलत मायनों में ली गई बात, सभी औरतों को मानता हूं बहन के समान - Udaipurwati lates news in hindi

उदयपुरवाटी से विधायक और हाल ही में अशोक गहलोत सरकार में मंत्री पद से नवाजे गए विधायक राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha in Gehlot Cabinet) एक तरफ पदभार ग्रहण नहीं करने को लेकर सुर्खियों में हैं (Rajendra Gudha in Media for not Taking Charge) तो दूसरी तरफ बीते दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र में बनाई जाने वाली सड़कों को लेकर अभिनेत्री कटरीना कैफ (Minister Gudha Comment on Bollywood Actress Katrina Kaif) के गालों से तुलना के बाद विवाद भी छाया हुआ है. बवाल के बाद अब उनकी सफाई भी सामने आई है.

Rajendra Gudha Clarified in Katrina Kaif Controversy
बयान पर बवाल के बाद राजेंद्र गुढ़ा की सफाई
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 11:00 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). अभिनेत्री कटरीना कैफ (Controversial Statement on Bollywood Actress Katrina Kaif) पर बयान के बाद बढ़ते विवाद के बीच एक बार फिर गुढ़ा का वीडियो वायरल (Gudha Viral Video about Statement on Katrina Kaif) हुआ है, जिसमें खुद पर आरोप लगाने वाले नेताओं को लेकर उन्होंने इशारों-इशारों में अपनी सफाई भी दी है.

सैनिक कल्याण मंत्री गुढ़ा ने पलटवार करते हुए एक संवाद के दौरान कहा कि वे सभी औरतों को अपनी बहन के समान मानते हैं (Consider all Women Like Sisters) और मानते रहेंगे. जहां तक सवाल उनके बयान से जुड़े विवाद और अमर्यादित बात का है, तो इसे गलत मायनों के साथ पेश किया जा रहा है.

सभी औरतों को अपनी बहन के समान मानते हैं और मानत रहेंगे, सुनिये गुढ़ा ने और क्या कहा....

क्या है पूरा मामला : ग्रामीण विकास राज्य मंत्री (Minister of State for Rural Development) राजेंद्र गुढ़ा ने पिछले दिनों एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसने महिलाओं की गरिमा को परोक्ष रूप से चुनौती दी है. गुढ़ा झुंझुनू के उदयपुरवाटी से विधायक हैं. विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत के बारे में जब गुढ़ा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने शर्मनाक और विवादित बात कह डाली. गुढ़ा ने सड़क को लेकर उठी शिकायत की चर्चा पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर से करते हुए कह दिया कि मेरे गांव में कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए.

पढ़ें : हेमा से कटरीना तक : अभिनेत्रियों पर बेहूदा सियासी तंज क्यों ? लालू से भी दो कदम आगे निकले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा..

पढे़ं : मंत्री के बयान को महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने बताया शर्मनाक, कहा- गुढ़ा और CM गहलोत महिलाओं से मांगें माफी

राज्यमंत्री गुढ़ा ने इससे पहले कहा था कि सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बननी चाहिएं, फिर खुद ही बोले के हेमा मालिनी अब बूढी हो गई हैं. वहां मौजूद लोगों से गुढ़ा ने मौजूदा दौर की अभिनेत्री का नाम पूछा और कहा कि मेरे क्षेत्र में कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए.

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). अभिनेत्री कटरीना कैफ (Controversial Statement on Bollywood Actress Katrina Kaif) पर बयान के बाद बढ़ते विवाद के बीच एक बार फिर गुढ़ा का वीडियो वायरल (Gudha Viral Video about Statement on Katrina Kaif) हुआ है, जिसमें खुद पर आरोप लगाने वाले नेताओं को लेकर उन्होंने इशारों-इशारों में अपनी सफाई भी दी है.

सैनिक कल्याण मंत्री गुढ़ा ने पलटवार करते हुए एक संवाद के दौरान कहा कि वे सभी औरतों को अपनी बहन के समान मानते हैं (Consider all Women Like Sisters) और मानते रहेंगे. जहां तक सवाल उनके बयान से जुड़े विवाद और अमर्यादित बात का है, तो इसे गलत मायनों के साथ पेश किया जा रहा है.

सभी औरतों को अपनी बहन के समान मानते हैं और मानत रहेंगे, सुनिये गुढ़ा ने और क्या कहा....

क्या है पूरा मामला : ग्रामीण विकास राज्य मंत्री (Minister of State for Rural Development) राजेंद्र गुढ़ा ने पिछले दिनों एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसने महिलाओं की गरिमा को परोक्ष रूप से चुनौती दी है. गुढ़ा झुंझुनू के उदयपुरवाटी से विधायक हैं. विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत के बारे में जब गुढ़ा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने शर्मनाक और विवादित बात कह डाली. गुढ़ा ने सड़क को लेकर उठी शिकायत की चर्चा पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर से करते हुए कह दिया कि मेरे गांव में कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए.

पढ़ें : हेमा से कटरीना तक : अभिनेत्रियों पर बेहूदा सियासी तंज क्यों ? लालू से भी दो कदम आगे निकले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा..

पढे़ं : मंत्री के बयान को महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने बताया शर्मनाक, कहा- गुढ़ा और CM गहलोत महिलाओं से मांगें माफी

राज्यमंत्री गुढ़ा ने इससे पहले कहा था कि सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बननी चाहिएं, फिर खुद ही बोले के हेमा मालिनी अब बूढी हो गई हैं. वहां मौजूद लोगों से गुढ़ा ने मौजूदा दौर की अभिनेत्री का नाम पूछा और कहा कि मेरे क्षेत्र में कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.