झुंझुनू. केंद्र सरकार की बाल वैज्ञानिकों को उभारने और उनको प्रोत्साहित करने के मकसद से शुरू की गई इंस्पायर अवार्ड योजना में जिले ने डबल कीर्तिमान स्थापित किया है. जिले ने अब तक पूरे देश में सबसे ज्यादा 8000 आइडिया भेज कर पहला स्थान हासिन किया है. वहीं प्रदेश में भी अन्य जिलों से सबसे आगे निकल गया है. इंस्पायर अवार्ड को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सहायक निदेशक अशोक शर्मा के नेतृत्व में संबलन टीमें बनाई थी.
भेजे गए 8000 से ज्यादा आईडिया
राजस्थान पूरे देश में नॉमिनेशन और आईडिया अपलोड करवाने में पहले स्थान पर आ गया है. कमलेश सिंह तेतरवाल ने बताया कि जिले ने अब तक 8000 से अधिक नॉमिनेशन अपलोड करवा कर प्रथम स्थान पर कब्जा बनाए हुए हैं. जिले के शिक्षा अधिकारी और विद्यार्थियों के सहयोग से यह सफलता मिली है. वहीं 4 संभागों के 14 जिलों को संबलन के माध्यम से आगे लाने का काम भी किया है.
पढ़ें- झुंझुनू: कोरोना के बढ़ते कहर के बावजूद सूरजगढ़ में कोविड-19 निमयों की उड़ रही धज्जियां
इंस्पायर अवार्ड नामांकन के लिए डीईओ ने बनाई टीम
इंस्पायर अवार्ड में स्कूली विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी लगे हुए हैं. इसमें जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार और डीईओ प्रारंभिक पितराम सिंह काला ने ब्लॉकवार अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. इसमें एक अधिकारी को 3 से 5 स्कूल दिए गए हैं. जिनकी इंस्पायर अवार्ड को लेकर पूरी निगरानी रख रहे हैं. इसके साथ जिले में संस्था प्रधानों और विद्यार्थियों से मिलकर अवार्ड के लिए नामांकन अपलोड करवाने के बाद अब ज्यादा से ज्यादा मॉडल बनवाए जा रहे हैं.