सिंघाना (झुंझुनूं). सिंघाना के गोठ गांव में समाजसेवी स्वर्गीय होशियार सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रहे. अध्यक्षता सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने की. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मेघवाल ने कहा कि कैलाश मेघवाल को कांग्रेस से टिकट चाहिए, इसलिए वे आरोप लगा रहे हैं.
मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यक्रम में कहा कि पूर्वजों की यादों को चिरस्थाई रखने के लिए प्रतिमा बनाकर रखना सम्मान का सूचक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चांद पर यान भेजकर जो उपलब्धि प्राप्त की है, वह भी भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है. विशेषकर महिलाएं उस टीम का हिस्सा रही हैं. भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के चारों कोनों से यात्रा निकाल रही है, जो हर विधानसभा में जाएगी. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कैलाश मेघवाल आरोप इसलिए लगा रहे हैं कि उनको चुनाव में कांग्रेस की टिकट चाहिए. यह सब कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है.
पढ़ें: कैलाश मेघवाल के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का पलटवार, कहा- सता रहा टिकट कटने का डर
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, मूर्तिकार मातूराम वर्मा, सुरेंद्र भाटिया, सीताराम महरिया, विकास भालोठिया, गुलशन डांगी, सतबीर गुर्जर, राजकुमार बाडेटिया, वर्षा सोमरा रहे. सभी अतिथियों ने समाजसेवी की मूर्ति का अनावरण किया. इसके बाद हुए कार्यक्रम में मंत्री का साफा, माला पहनाकर स्वागत किया गया.