ETV Bharat / state

कोटा-हिसार के लिए शुरू हुई रेल पहली बार पहुंची सूरजगढ़, जयपुर-दिल्ली की आस अब भी अधूरी - सूरजगढ़

कोटा-हिसार के लिए शुरू हुई रेल का पहली बार सूरजगढ़ आने पर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को स्थानीय लोगों ने रेल चालक, सहचालक और रेल में बैठ कर आए झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ और सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया.

Rail started for Kota-Hisar, झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़
कोटा-हिसार के लिए शुरू हुई रेल पहली बार सूरजगढ़ पहुंची
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 4:59 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). सीकर-लोहारू रेलवे ट्रेक के आमान परिवर्तन के बाद रेल सुविधाओं की मार झेल रहे लोगों को राहत की उम्मीद अब काफी दूर ही दिखाई देती है. देश को सबसे ज्यादा सैनिक और शहीद देने वाली धरा झुंझुनू जिले के लोगों को अब आगे और रेल सुविधाओं के लिए इंतजार करना होगा. शनिवार को झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन पर नवसंचालित कोटा हिसार ट्रेन के स्वागत के दौरान झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ की बातो को देखकर तो ऐसा ही लगा.

कोटा-हिसार के लिए शुरू हुई रेल पहली बार सूरजगढ़ पहुंची

बता दें कि कोटा हिसार के लिए शुरू हुई रेल का पहली बार सूरजगढ़ आने पर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को खाद्य व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में स्थानीय लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल चालक, सहचालक और रेल में बैठ कर आए झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ और सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया का माल्यार्पण कर मिठाई खिला कर स्वागत किया गया.

पढ़ें- जयपुरः झोटवाड़ा में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान संपन्न, 65 प्रतिशत हुई वोटिंग

इस दौरान स्थानीय लोगों ने रेल के समय में बदलाव और रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग सांसद नरेंद्र खीचड़ के समक्ष की तो वह लोगों को कोई संतोष प्रद जवाब तो नहीं दे पाए और आगामी में बजट में करवाने का आश्वाशन देकर इसे टालते ही नजर आए.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). सीकर-लोहारू रेलवे ट्रेक के आमान परिवर्तन के बाद रेल सुविधाओं की मार झेल रहे लोगों को राहत की उम्मीद अब काफी दूर ही दिखाई देती है. देश को सबसे ज्यादा सैनिक और शहीद देने वाली धरा झुंझुनू जिले के लोगों को अब आगे और रेल सुविधाओं के लिए इंतजार करना होगा. शनिवार को झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन पर नवसंचालित कोटा हिसार ट्रेन के स्वागत के दौरान झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ की बातो को देखकर तो ऐसा ही लगा.

कोटा-हिसार के लिए शुरू हुई रेल पहली बार सूरजगढ़ पहुंची

बता दें कि कोटा हिसार के लिए शुरू हुई रेल का पहली बार सूरजगढ़ आने पर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को खाद्य व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में स्थानीय लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल चालक, सहचालक और रेल में बैठ कर आए झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ और सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया का माल्यार्पण कर मिठाई खिला कर स्वागत किया गया.

पढ़ें- जयपुरः झोटवाड़ा में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान संपन्न, 65 प्रतिशत हुई वोटिंग

इस दौरान स्थानीय लोगों ने रेल के समय में बदलाव और रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग सांसद नरेंद्र खीचड़ के समक्ष की तो वह लोगों को कोई संतोष प्रद जवाब तो नहीं दे पाए और आगामी में बजट में करवाने का आश्वाशन देकर इसे टालते ही नजर आए.

Intro:सूरजगढ़ (झुंझुनू )
रेल समय सुधार व रोजाना जयपुर दिल्ली आस अधूरी
नव संचालित कोटा-हिसार ट्रेन का हुआ स्वागत
रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगो ने किया स्वागत
चालक व सह चालक का माला पहनाकर स्वागत
ट्रेन के साथ आये झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ व
सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया का भी स्वागत
सांसद खीचड़ भी नहीं दे पाए कोई संतोष प्रद जवाब
खाद्य व्यापार संघ जिलाध्यक्ष सेवाराम ने इस रुट
पर जयपुर -हिसार ट्रैन चलवाने की उठाई थी आवाज। Body:एंकर :- सीकर-लोहारू रेलवे ट्रेक के आमान परिवर्तन के बाद रेल सुविधाओं की मार झेल रहे लोगो को राहत की उम्मीद अब काफी दूर ही दिखाई देती है। देश को सबसे ज्यादा सैनिक व शहीद देने वाली धरा झुंझुनू जिले के लोगो को अब आगे और रेल सुविधाओं के लिए इंतजार करना होगा। शनिवार को झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन पर नवसंचालित कोटा हिसार ट्रेन के स्वागत के दौरान झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ की बातो को देखकर तो ऐसा ही लगा।

वीओ :- आपको बता दे की कोटा हिसार के लिए शुरू हुई रेल का पहली बार सूरजगढ़ आने पर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को खाद्य व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में स्थानीय लोगो व भाजपा कार्यकर्ताओ ने रेल चालक,सहचालक और रेल में बैठ कर आये झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ व सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया का माल्यार्पण कर मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगो ने रेलों के समय में बदलाव व रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग सांसद नरेंद्र खीचड़ के समक्ष की तो वे लोगो को कोई संतोष प्रद जवाब तो नहीं दे पाए और आगामी में बजट में करवाने का आश्वाशन देकर इसे टालते ही नजर आये।

फाइनल वीओ :- इसे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो की उदासीनता कहे या फिर उनकी लाचारी वो इस क्षेत्र की जनता को रेल सुविधाओं में विस्तार तो नहीं करवा पा रहे है बल्कि उनका हक़ छिना जाए तो वो भी उस पर कोई कार्रवाई करते दिखाई नहीं दे रहे है। जो ट्रैन यहां सातो दिन चलनी थी उसी ट्रेन को पडोसी सांसद तीन दिन अपने इलाके में ले गए लेकिन अपने झुंझुनू सांसद महोदय में इस पर अभी कुछ नहीं कर पाए है। स्थानीय लोगो ने उन्हें चेलेंज तक दिया है की उनमे हिम्मत तो वे उनके क्षेत्र में चलने वाली कुछ ट्रेनों में से ही एक आध को इधर से चलवा कर दिखाए।

बाईट :- महावीर सैनी ,पार्षद नगरपालिका सूरजगढ़।

बाईट :- नरेंद्र खीचड़ ,सांसद झुंझुनू। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.