झुंझुनू. रविवार को फिर से पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत जिले के पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की, यानी पोलियो की खुराक पिलाई जाएंगी. इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सीकेआरडी नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया.
नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली को जिला कलेक्टर यूडी खान ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली मुख्य शहर रोड नंबर दो से गुढा रोड तक पहुंची. इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, आरसीएचओ डॉ. दयानद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम जांगिड़, अरर्बन डीपीएम सियाराम पूनिया, डॉ. लालचंद ढाका, नरेंद्र माहिच, पिनाक सिसोदिया, हितेश शर्मा, जितेन्द्र कुमावत भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय बजट को लेकर क्या बोले राजस्थान के कांग्रेस नेता, जानिए...
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में लगभग पौने तीन लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएंगी. इसके लिए जिले में 1500 से अधिक बूथ बनाए गए हैं. सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने सभी अभिभावक माता-पिता अपील करते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने बच्चों को विकलांगता के अभिशाप से बचाने के लिए रविवार को नजदीकी पोलियो बूथ पर पहुंच कर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाए.