ETV Bharat / state

गुढ़ा तहसील को झुंझुनू में रखने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन - झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

झुंझुनू के गुढ़ा तहसील को घोषित नीम का थाना जिले में शामिल नहीं करने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया (Protest at Jhunjhunu Collectorate) गया. साथ ही सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

Protest in Jhunjhunu Gram Panchayats
झुंझुनू में विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 6:51 PM IST

झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

झूंझुनू. नीम का थाना को जिला बनाने की घोषणा के बाद झूंझुनू जिले की गुढ़ागौडजी तहसील सहित उदयपुरवाटी की 4 दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों में विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को गुढ़ा तहसील के लोगों ने झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और उनके क्षेत्र को झुंझुनू जिले में रखने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ये हक और सम्मान की लड़ाई पहले है, राजनैतिक पार्टी बाद में.

पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने भी मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार जनता को बरगला रहे हैं. 6 महीने पहले जब हमने इसको लेकर आंदोलन छेड़ा था तो उन्होंने कहा था कि यह गुढ़ा और उदयपुरवाटी को छोड़कर नीम का थाना जिला बनाया जाएगा. अब जब ऐसा नहीं हुआ तो विपक्ष पर राजनीति करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं. जिन लोगों को विपक्ष बताया जा रहा है, वह आम जनता है जो हक और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है.

पढ़ें. सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग, अनशन पर बैठी पूजा छाबड़ा को पुलिस ने जबरन उठाया, समर्थकों में आक्रोश

सरकार को विरोध का सामना करना पड़ सकता है : समिति संयोजक किसान नेता और कांग्रेसी करड़ाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा प्रदेश में नए जिले बनाकर विकास करने की है, लेकिन हमारे क्षेत्र की दुविधा को भी उन्हें समझना चाहिए. नीम का थाना में जाने से हमारे क्षेत्र के लोगों को बड़ी तकलीफ होगी. सरकार को बड़े विरोध का सामना करना पड़ सकता है. कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें उन्होंने गुढ़ा तहसील को झुंझुनू जिले में ही रखे जाने की मांग की है. कांग्रेस नेताओं के अनुसार उनकी पंचायत से नीम का थाना 70 से 80 किलोमीटर दूरी पर है, जबकि झुंझुनू मुख्यालय 15 से 30 किलोमीटर की दूरी पर ही है. साथ ही झुंझुनू से गहरा लगाव है, जिसके चलते उनकी पंचायत को झुंझुनू जिले में रखा जाए.

झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

झूंझुनू. नीम का थाना को जिला बनाने की घोषणा के बाद झूंझुनू जिले की गुढ़ागौडजी तहसील सहित उदयपुरवाटी की 4 दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों में विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को गुढ़ा तहसील के लोगों ने झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और उनके क्षेत्र को झुंझुनू जिले में रखने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ये हक और सम्मान की लड़ाई पहले है, राजनैतिक पार्टी बाद में.

पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने भी मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार जनता को बरगला रहे हैं. 6 महीने पहले जब हमने इसको लेकर आंदोलन छेड़ा था तो उन्होंने कहा था कि यह गुढ़ा और उदयपुरवाटी को छोड़कर नीम का थाना जिला बनाया जाएगा. अब जब ऐसा नहीं हुआ तो विपक्ष पर राजनीति करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं. जिन लोगों को विपक्ष बताया जा रहा है, वह आम जनता है जो हक और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है.

पढ़ें. सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग, अनशन पर बैठी पूजा छाबड़ा को पुलिस ने जबरन उठाया, समर्थकों में आक्रोश

सरकार को विरोध का सामना करना पड़ सकता है : समिति संयोजक किसान नेता और कांग्रेसी करड़ाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा प्रदेश में नए जिले बनाकर विकास करने की है, लेकिन हमारे क्षेत्र की दुविधा को भी उन्हें समझना चाहिए. नीम का थाना में जाने से हमारे क्षेत्र के लोगों को बड़ी तकलीफ होगी. सरकार को बड़े विरोध का सामना करना पड़ सकता है. कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें उन्होंने गुढ़ा तहसील को झुंझुनू जिले में ही रखे जाने की मांग की है. कांग्रेस नेताओं के अनुसार उनकी पंचायत से नीम का थाना 70 से 80 किलोमीटर दूरी पर है, जबकि झुंझुनू मुख्यालय 15 से 30 किलोमीटर की दूरी पर ही है. साथ ही झुंझुनू से गहरा लगाव है, जिसके चलते उनकी पंचायत को झुंझुनू जिले में रखा जाए.

Last Updated : Mar 27, 2023, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.