सूरजगढ़ (झुंझुनू). प्रदीप प्रजापत हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को करणी सेना और सर्व कुम्हार महासभा ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा. 40 दिन पहले मुकंदगढ़ इलाके में प्रदीप प्रजापत की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने कई टीमें गठित की लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर करणी सेना और सर्व कुम्हार महासभा ने प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार सतीश राव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. सर्व कुम्हार महासभा ने कहा है कि अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. कुछ दिन पहले भी नवलगढ़ थाने का ग्रामीणों ने घेराव किया था. जिसके बाद पुलिस ने 7 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही थी. बता दें कि 10 जुलाई को रात साढ़े 9 बजे डूंडलोद-मुकंदगढ़ बाइपास के पास प्रदीप प्रजापत नाम के शख्स अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. प्रदीप की नवलगढ़ में एल्युमिनियम की दुकान है.
पढ़ें: दौसाः फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, मृतकों के आश्रितों को नौकरी लगाने के नाम पर करता था ठगी
करणी सेना के जिला संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके सजा नहीं दिलाई गई तो पूरे जिले में आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी मंडलों में मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपे गए हैं.