झुंझुनूं. दोरासर पंचायत में मेघवाल कॉलोनी के पास खाली जमीन पर अतिक्रमण को हटाने पहुंची पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने विरोध करने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए ग्रामीणों के साथ भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस पर राजनीतिक द्वेषता के चलते प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया.
ग्रामीणों का कहना है कि दोरासर मेघवाल कॉलोनी में गवर्नमेंट स्कूल के पास खाली जमीन पड़ी है. मेघवाल समाज के लोग इस जमीन पर वर्षों से अपने सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग करते आ रहे हैं. वहां पर अंबेडकर सोसायटी द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई गई थी. प्रशासन ने मंगलवार को इसे अतिक्रमण बता अर्जुन सिंह महला और मेघवाल समाज के पुरुष और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिय़ा.
पढ़ें: अलवर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, सरपंच पर धारदार हथियार से हमला...फायरिंग भी
ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरी तरह से राजनीतिक द्वेषता और प्रशासन की मनमानी का नतीजा है. इस दौरान दोरासर सरपंच ने बताया कि जिस जगह को प्रशासन अतिक्रमण मानकर खाली करवाया है. उस जगह पर पंचायत भवन बनाने की बात है, लेकिन पंचायत भवन पुरानी स्कूल में चल रहा है जिस पर रंग रोगन भी किया गया है. ग्राम पंचायत ने इसको लेकर जिला परिषद को प्रपोजल भी भेज दिया था. अब पंचायत से बगैर पूछे ही प्रशासनिक कार्रवाई करना गलत है. मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.