झुंझुनू. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के प्रथम दिवस पर झुंझुनू में एकल बालिका दंपतियों का सम्मान समारोह रखा गया. समारोह के दौरान एकल पुत्री परिवार को जिला प्रशासन की ओर से फोटोयुक्त पहचान पत्र भेंट किया गया. यह कार्ड उनको जिला स्तरीय समारोह, राजकीय कार्यालयों में प्राथमिकता और विशेष दर्जे के रूप में काम आएगा. इस आईडी उन्हें विशिष्ट रूप में पहचान मिलेगा.
जिला कलेक्टर ने समारोह के दौरान बेटियों के सरंक्षण और मनोबल के लिए एक फंड की घोषणा की, जिसका नाम 'लाडो सम्मान निधि' नाम रखा गया. इसमें पहली राशि जिला कलेक्टर यूडी खान ने 11हजार रुपए के रूप में दी. इस फंड में 22 हजार रुपए एसआरकेपीएस के राजन चौधरी ने, 11 हजार रुपए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटे लाल गुर्जर ने, 11 हजार रुपए कोषाधिकारी दीपिका सोहू ने, 11 हजार और 5 हजार रुपए सीडीपीओ इंदिरा ने भेंट किए. यह फंड एकल बालिका परिवार को सहायता देने के लिए कार्य करेगा.
ये पढ़ेंः भारतवर्ष के प्रथम निशान संघ की पदयात्रा रवाना, 7 मार्च को खाटू के मुख्य मंदिर पर चढ़ेगा निशान
वहीं जिला कलेक्टर ने बेटियों की माताओं से कहा कि उनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो वह सीधा जिला कलेक्टर से संवाद कर सकती है. इसके लिए जिला प्रशासन जल्द ही मां- लाडो कलेक्टर संवाद कार्यक्रम प्रारंभ करने जा रहे हैं. यह कार्यक्रम माह के प्रथम शुक्रवार को जिला स्तर पर आयोजित होगा. जिसमें बेटियों को जन्म देने वाली माताओं से कलेक्टर यूडी खान संवाद करेंगे.
घूंघट मुक्त की दिलवाई शपथ
समारोह के दौरान बीमा विभाग की उपनिदेशक सरिता सैनी ने उपस्थित सभी लोगों को घुंघट मुक्त जिले की शपथ भी दिलवाई. साथ ही महिलाओं से आह्वान किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस अभियान में अपना पूरा सहयोग दें.
ये पढ़ेंः सर्जरी ने लौटाई 'जिंदगी': सिर में थी गांठ, बोलने की शक्ति भी हो गई थी खत्म...
चूरू में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का शुभारंभ
चूरू में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का शुभारंभ जिला कलेक्टर संदेश नायक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मां यशोदा पुरुस्कार के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाली 9 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 5100 रुपए नगद, 9 आशाओं को 2100 रुपए, 9 सहायिकाओं को 2100 रुपए और एक साथिन को 11 हजार रुपए नगद पुरुस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया.
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जरूरी है कि महिलाएं आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े. उन्होंने कहा कि जिले में राजीविका के जरिए महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं.
समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि आज समाज में बदलाव आ रहा है और महिलाएं आगे आ रही है. लेकिन अभी इस दिशा में बहुत काम की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को एंटरप्रेन्योर बनने की तरफ अग्रसर होना चाहिए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि महिलाएं घूंघट और दूसरी कुरीतियों से दूर हटें.