झुंझुनू. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिले में चल रहे साप्ताहिक सेवा कार्यक्रम के तहत जिला कारागृह में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारियां, जिला कारागृह उपाधीक्षक भैरों सिंह राठौड़ ने कैदी महिलाओं को सिलाई की मशीन, ब्यूटी पार्लर चेयर, ब्यूटीनेशन का सामान और कैदी महिलाओं के बच्चों के लिए खिलौने सौंपे.
महिला कैदियों को गलती सुधारने के लिए किया प्रेरित
जिला पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं से कहा कि सिलाई मशीन एवं ब्यूटी पार्लर का काम मन लगाकर सीखें. यहां से जाने के बाद अपने घरों में सिलाई का कार्य कर सकेंगी. उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि इन महिलाओं को यहां से जाने के बाद ऋण उपलब्ध करवा दें.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारियां ने कहा कि जो गलती हो गई, उसको भुलाकर आगे उसे सुधारा जाए. उसके साथ कैदी महिला के गोद में खेल रहे बच्चे को देखते हुए कहा कि इसे संस्कारवान और अच्छा नागरिक बनाएं.
आईसीडीएस विभाग के दो ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि गत दिनों जिला कारागृह में निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक भैरों सिंह राठौड़ ने मांग की थी कि महिलाओं को काम सिखने के संबंध में यहां सिलाई मशीन एवं अन्य प्रकार की व्यवस्था की जाए.
उसी को देखते हुए जेल में विभाग ने 2 सिलाई मशीन, एक ब्यूटी चैयर एवं ब्यूटी से संबंधित सभी प्रकार का सामान, कैदी महिला के बच्चों के लिए खिलौने दिए. सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का काम सिखाने के लिए विभाग की ओर से दो ट्रेनर दिए गए हैं.
कारागृह में महिलाओं के लिए बनाएं गए सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर सेंटर का जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारियां ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारियां ने जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.