ETV Bharat / state

झुंझुनू : जिला कारागृह में कैदी महिलाएं सीखेंगी सिलाई और ब्यूटी पार्लर का काम... - Sewing Machine for Female Prisoners of Jhunjhunu Prison

जिला कारागृह में कैदी महिलाएं अब सिलाई और ब्यूटी पार्लर का काम सीखेंगी. आईसीडीएस विभाग ने महिलाओं को इसके लिए सिलाई मशीन और ब्यूटी पार्लर चेयर सहित अन्य सामान उपलब्ध कराया है.

Jhunjhunu's latest news,  Jhunjhunu District Prison Innovation, Sewing Machine for Female Prisoners of Jhunjhunu Prison
कैदी महिलाएं सीखेंगी सिलाई
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:55 PM IST

झुंझुनू. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिले में चल रहे साप्ताहिक सेवा कार्यक्रम के तहत जिला कारागृह में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारियां, जिला कारागृह उपाधीक्षक भैरों सिंह राठौड़ ने कैदी महिलाओं को सिलाई की मशीन, ब्यूटी पार्लर चेयर, ब्यूटीनेशन का सामान और कैदी महिलाओं के बच्चों के लिए खिलौने सौंपे.

Jhunjhunu's latest news,  Jhunjhunu District Prison Innovation, Sewing Machine for Female Prisoners of Jhunjhunu Prison
जेल में सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर सेंटर का शुभारंभ

महिला कैदियों को गलती सुधारने के लिए किया प्रेरित

जिला पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं से कहा कि सिलाई मशीन एवं ब्यूटी पार्लर का काम मन लगाकर सीखें. यहां से जाने के बाद अपने घरों में सिलाई का कार्य कर सकेंगी. उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि इन महिलाओं को यहां से जाने के बाद ऋण उपलब्ध करवा दें.

Jhunjhunu's latest news,  Jhunjhunu District Prison Innovation, Sewing Machine for Female Prisoners of Jhunjhunu Prison
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारियां रही मौजूद

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारियां ने कहा कि जो गलती हो गई, उसको भुलाकर आगे उसे सुधारा जाए. उसके साथ कैदी महिला के गोद में खेल रहे बच्चे को देखते हुए कहा कि इसे संस्कारवान और अच्छा नागरिक बनाएं.

आईसीडीएस विभाग के दो ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि गत दिनों जिला कारागृह में निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक भैरों सिंह राठौड़ ने मांग की थी कि महिलाओं को काम सिखने के संबंध में यहां सिलाई मशीन एवं अन्य प्रकार की व्यवस्था की जाए.

उसी को देखते हुए जेल में विभाग ने 2 सिलाई मशीन, एक ब्यूटी चैयर एवं ब्यूटी से संबंधित सभी प्रकार का सामान, कैदी महिला के बच्चों के लिए खिलौने दिए. सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का काम सिखाने के लिए विभाग की ओर से दो ट्रेनर दिए गए हैं.

Jhunjhunu's latest news,  Jhunjhunu District Prison Innovation, Sewing Machine for Female Prisoners of Jhunjhunu Prison
कैदी महिलाओं को दी प्रेरणा

कारागृह में महिलाओं के लिए बनाएं गए सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर सेंटर का जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारियां ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारियां ने जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

झुंझुनू. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिले में चल रहे साप्ताहिक सेवा कार्यक्रम के तहत जिला कारागृह में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारियां, जिला कारागृह उपाधीक्षक भैरों सिंह राठौड़ ने कैदी महिलाओं को सिलाई की मशीन, ब्यूटी पार्लर चेयर, ब्यूटीनेशन का सामान और कैदी महिलाओं के बच्चों के लिए खिलौने सौंपे.

Jhunjhunu's latest news,  Jhunjhunu District Prison Innovation, Sewing Machine for Female Prisoners of Jhunjhunu Prison
जेल में सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर सेंटर का शुभारंभ

महिला कैदियों को गलती सुधारने के लिए किया प्रेरित

जिला पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं से कहा कि सिलाई मशीन एवं ब्यूटी पार्लर का काम मन लगाकर सीखें. यहां से जाने के बाद अपने घरों में सिलाई का कार्य कर सकेंगी. उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि इन महिलाओं को यहां से जाने के बाद ऋण उपलब्ध करवा दें.

Jhunjhunu's latest news,  Jhunjhunu District Prison Innovation, Sewing Machine for Female Prisoners of Jhunjhunu Prison
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारियां रही मौजूद

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारियां ने कहा कि जो गलती हो गई, उसको भुलाकर आगे उसे सुधारा जाए. उसके साथ कैदी महिला के गोद में खेल रहे बच्चे को देखते हुए कहा कि इसे संस्कारवान और अच्छा नागरिक बनाएं.

आईसीडीएस विभाग के दो ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि गत दिनों जिला कारागृह में निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक भैरों सिंह राठौड़ ने मांग की थी कि महिलाओं को काम सिखने के संबंध में यहां सिलाई मशीन एवं अन्य प्रकार की व्यवस्था की जाए.

उसी को देखते हुए जेल में विभाग ने 2 सिलाई मशीन, एक ब्यूटी चैयर एवं ब्यूटी से संबंधित सभी प्रकार का सामान, कैदी महिला के बच्चों के लिए खिलौने दिए. सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का काम सिखाने के लिए विभाग की ओर से दो ट्रेनर दिए गए हैं.

Jhunjhunu's latest news,  Jhunjhunu District Prison Innovation, Sewing Machine for Female Prisoners of Jhunjhunu Prison
कैदी महिलाओं को दी प्रेरणा

कारागृह में महिलाओं के लिए बनाएं गए सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर सेंटर का जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारियां ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारियां ने जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.