ETV Bharat / state

झुंझुनू में पंचायती राज चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारियां शुरू, जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण सम्पन्न - चुनाव के लिए जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण

झुंझुनू में पंचायती राज चुनाव के लिए प्रशासन ने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया है. झुंझुनू में चार चरणों में यह चुनाव होंगे.

Jhunjhunu news, Panchayati Raj elections, magistrate training
झुंझुनू में पंचायती राज चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारियां शुरू
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 7:09 PM IST

झुंझुनू. पंचायत आम चुनाव के लिए प्रशासन ने की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसके तहत जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया है. सूचना केन्द्र सभागार में सम्पन्न हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण को लेकर अतिरक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल और द्वितीय चरण को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जय प्रकाश नारायण ने सम्बोधित किया है. अग्रवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत जिले में चार चरणों में सम्पन्न होने वाले चुनाव में सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभानी होगी.

झुंझुनू में पंचायती राज चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारियां शुरू

अग्रवाल ने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्र की आवश्यक सुविधाओं की भौतिक स्थिति के बारे में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे. चुनाव प्रचार में अवैध रूप से उपयोग में लाए जा रहे वाहनों के संचालन, संपत्ति के विरूपण, अवैध चुनाव प्रचार, सरकारी भवनों/सरकारी वाहनों/सरकारी कर्मचारियों के दुरूपयोग और आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सभी संभावनाओं पर निगरानी रखेंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. साथ ही निर्धारित मतदान दिवस को अपने आंवटित क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : शिक्षा मंत्री को 10 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस, डोटासरा ने दिया ये जवाब...

शंका होने पर तुरंत करवाएं समाधान...

सीईओ नारायण ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों की पंहुच, सामग्री की उपलब्धता, मतदान प्रक्रिया के संबंध में शंका होने पर उनका समाधान करवाने, मतदान दिवस को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना करवाना आदि कार्य संपादित करवाया जाए. साथ ही मतदान केन्द्रों पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी विप्लव न्यौला, सह प्रभारी अनीश खान ने जोनल मजिस्ट्रेटों को उन्हें मतदान दिवस से पूर्व एवं मतदान दिवस को आंवटित कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स सहित बड़ी संख्या में जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे.

झुंझुनू. पंचायत आम चुनाव के लिए प्रशासन ने की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसके तहत जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया है. सूचना केन्द्र सभागार में सम्पन्न हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण को लेकर अतिरक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल और द्वितीय चरण को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जय प्रकाश नारायण ने सम्बोधित किया है. अग्रवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत जिले में चार चरणों में सम्पन्न होने वाले चुनाव में सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभानी होगी.

झुंझुनू में पंचायती राज चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारियां शुरू

अग्रवाल ने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्र की आवश्यक सुविधाओं की भौतिक स्थिति के बारे में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे. चुनाव प्रचार में अवैध रूप से उपयोग में लाए जा रहे वाहनों के संचालन, संपत्ति के विरूपण, अवैध चुनाव प्रचार, सरकारी भवनों/सरकारी वाहनों/सरकारी कर्मचारियों के दुरूपयोग और आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सभी संभावनाओं पर निगरानी रखेंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. साथ ही निर्धारित मतदान दिवस को अपने आंवटित क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : शिक्षा मंत्री को 10 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस, डोटासरा ने दिया ये जवाब...

शंका होने पर तुरंत करवाएं समाधान...

सीईओ नारायण ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों की पंहुच, सामग्री की उपलब्धता, मतदान प्रक्रिया के संबंध में शंका होने पर उनका समाधान करवाने, मतदान दिवस को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना करवाना आदि कार्य संपादित करवाया जाए. साथ ही मतदान केन्द्रों पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी विप्लव न्यौला, सह प्रभारी अनीश खान ने जोनल मजिस्ट्रेटों को उन्हें मतदान दिवस से पूर्व एवं मतदान दिवस को आंवटित कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स सहित बड़ी संख्या में जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.