झुंझुनूं. राज्य सरकार की ओर से संचालित महंगाई राहत एवं प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत सुल्ताना अहिरान में आयोजित कैंप में ग्राम जयसिंह पुरा से एक 13 साल की बालिका ने रजिस्ट्रेशन करवाया. जब बालिका ने पिता की बीमारी से मौत और अन्य सदस्यों की बेबसी की जानकारी दी, तो कैंप प्रभारी के प्रयास से बालिका के घर बिजली कनेक्शन दिया गया.
कैंप प्रभारी उपखंड अधिकारी सुनिल चौहान ने जब फीडबैक के दौरान जानकारी ली, तो सामने आया कि गारंटी कार्ड में बिजली का रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं था. इस बारे में पूछताछ की गई, तो विद्युत कनेक्शन नहीं होने की बात सामने आई. इस पर बच्ची ने बताया कि वह एक गरीब बालिका है. उसके पिता की बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी है. मां मानसिक रूप से विक्षिप्त है. भाई का एक्सीडेंट होने के कारण दिमागी संतुलन खराब है. घर पर कमाई का कोई जरिया नहीं है.
पढ़ेंः वीडियो वायरल होने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने की बड़गांव एसडीएम की तारीफ, फोन कर दी शाबाशी
इसे लेकर कैंप प्रभारी उपखंड अधिकारी सुनील चौहान ने बिजली सहायक अभियंता से चर्चा की और कनेक्शन देने के लिए बात की. लेकिन बच्ची के घर की आर्थिक स्थिति डिमांड नोटिस व फाइल बनवाने की नहीं थी. विद्युत विभाग की ओर से स्वयं के प्रयासों पर फाइल बनवाई गई. पंचायत समिति प्रधान हरि किशन ने डिमांड नोटिस जमा करवाया और विद्युत विभाग की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए सालों से अंधेरे घर में रोशनी लाकर उजियारा किया. इस तरह राज्य सरकार के संचालित महंगाई राहत एव प्रशासन गांव के संग अभियान की सार्थकता को साबित किया. सहायक अभियंता सुभाष मीणा की टीम ने तत्परता से विद्युत कनेक्शन जारी किया.