सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के स्यालू गांव के पास रविवार को एक ट्रक चालक से 9 लाख 60 हजार रुपए की लूट की वारदात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा 24 घंटे में ही कर दिया. मामले के खुलासे में सामने आया है कि ट्रक चालक से थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई लूट नहीं हुई थी. पुलिस को गुमराह करते हुए ट्रक चालक ने लूट की झूठी और मनगढंत कहानी बता कर लूट का मामला दर्ज कराया था.
झुंझुनू अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक विरेंद्र मीणा ने पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ सूरजगढ़ थाने में मीडिया के सामने मामले का खुलासा किया. अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मीणा ने बताया कि बीते रविवार को सिंगनोर निवासी ट्रक चालक मूलचंद चौधरी की ओर से साढ़े नौ लाख रुपयों की लूट का मामला दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधिक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर DYSP सुरेश शर्मा, आरपीएस गरिमा जिंदल, आरपीएस जिज्ञासा के निकट सुपरविजन में SHO अरुण सिंह के नेतृत्व में पुलिस और डीएसटी की टीम मामले की गहनता से अनुसंधान में जुट गई थी.
सीसी टीवी फुटेज खंगालने और घटना स्थल का मौका मुआयना करने के बाद चालक पर संदेह होने के बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की तो मामले की सच्चाई सामने आ गई. चालक से सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने लाखो रुपयों की लूट का कुछ घंटो में ही पर्दाफाश किया.