झुंझुनूं. जन अनुशासन पखवाड़ा में जारी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस शुरू से ही सख्त दिखाई दे रही है. इसी के तहत इस्लामपुर कस्बे में बगड़ थानाधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवान हर निजी गाड़ी की जांच कर रहे हैं. इसके तहत मास्क नहीं लगाने पर करीब 4 लोगों के चालान काटे.
उन्होंने लोगों से समझाइश करते हुए कहा कि जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें. हर समय मास्क जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा.
9 जगहों पर कंटेंनमेंट जोन घोषित
जिले में आज कई स्थानों पर नोवल कोरोना वायरस के संक्रमित पाये जाने के कारण वहां पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 9 एवं 12, झुंझुनूं उपखण्ड के ग्राम इस्लामपुर, पिलानी के बिट्स कैम्पस, वार्ड नंबर 15, नवलगढ़ उपखण्ड के ग्राम बसावा, चिड़ावा उपखंड के ग्राम सुलताना को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसी प्रकार चिड़ावा के वार्ड नंबर 10, सूरजगढ़ के ग्राम काजड़ा के जवाहर नवोदय स्कूल के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषत किया गया है. कोविड 19 के संबंध में 3 मई तक प्रभावी जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने सख्ती करते हुए कोतवाल थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने 1 रेडिमेड कपड़ा संचालक पर मुकदमा दर्ज किया है. यहां पर 10 से अधिक व्यक्ति पाए गए थे. जबकि गाइडलाइन के मुताबिक कपड़ा व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति नहीं है. इसी प्रकार शहर में मास्क नहीं लगाने पर 25 लोगों के चालान काटे गए. बिना वजह बाहर घूमने पर 20 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें - जयपुर ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, श्रीलंका की हिंदू महिला का मुस्लिम लोगों ने किया अंतिम संस्कार
आए 199 नए कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में बीते 24 घंटों में 199 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि नवलगढ़ में 32, चिड़ावा में 27, उदयपुरवाटी में 17, खेतड़ी में 8, मलसीसर में 16, सूरजगढ़ में 59, बुहाना में 5, झुंझुनू रूरल में 18 एवं झुंझुनूं अरबन में 17 केस आए हैं.
शिविर में 107 लोगों ने करवाया टीकाकरण
लायंस क्लब व स्वास्थ्य विभाग झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया. शिविर में टीकाकरण को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह नजर आया. क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन मुकेश मूंड ने कहा की कोरोना का टीका पूर्णत्या सुरक्षित है. अभी राज्य सरकार द्वारा 45 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के सभी व्यक्तियों टीके के लिए पात्र माना है, जिसका संबंधित उम्र के लोगों को लाभ उठाते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ टीकाकरण करवाना चाहिए. शिविर में कुल 107 लोगों का टीकाकरण किया गया. इसी प्रकार लायंस क्लब व स्वास्थ्य विभाग झुंझुनूं की ओर से रोड नंबर तीन स्थित मोरवाल मंगल भवन में नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन 30 अप्रैल को सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. शिविर में अधिक से अधिक टीकाकरण हो इसलिए आज रोड नंबर तीन एवं वार्ड नंबर 23 के क्षेत्र में लायंस क्लब सदस्यों की ओर से लोगों को जागरूक किया गया. उन्हें समझाया कि कोरोना का टीका सुरक्षित है और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति टीकाकरण अवश्य करवाएं.