ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म और उसके पिता की हत्या का खुलासा, पुलिस ने दोनों ही मामले के आरोपियों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं के नवलगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी धर्मपाल नेहरा उर्फ होशियारसिंह और पीड़ित बालिका के पिता की आपसी रंजिश के चलते हत्या करने वाले आरोपी मनोहरलाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार‌ कर लिया है. दोनों ही मामले पूरी तरह से अलग-अलग हैं.

झुंझुनू में रेप, नवलगढ़ में रेप, rape in jhunjhunu, rape in nawalgarh, झुंझुनू में बच्ची के साथ दुष्कर्म, rape with a girl in Jhunjhunu
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 3:10 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनूं). थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म और उसके बाद उसके पिता की आपसी रंजिश के तहत हत्या के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार‌ कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी और पीड़ित बालिका के पिता के हत्यारे आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी और पीड़िता के पिता की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह दोनों ही मामले अलग-अलग है.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोपी धर्मपाल नेहरा उर्फ होशियार सिंह पुत्र भंवरलाल नेहरा निवासी सेठवाली प्याऊ को रघुनाथगढ़‌ जिला सीकर की पहाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पीड़िता के पिता की हत्या के आरोपी मनोहरलाल को देवीपुरा में स्थित फगोड़ियों की ढाणी के एक परिचित के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में दुष्कर्म की रिपोर्ट पीड़िता की मां ने और हत्या की रिपोर्ट मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र कुमार ने दर्ज कराई है.

पढ़ेंः मंडावा विधानसभा उपचुनाव: प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, मंगलवार को होगी पत्रों की जांच

जानकारी के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता और उसके छोटे भाई को आरोपी घर पर पढ़ाने आता था. रोज की तरह वह जब दोनों बच्चों को‌ पढ़ा रहा था, इसी दौरान पीड़िता का भाई बाहर खेलने चला गया था. तभी आरोपी होशियार सिंह ने मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई. पुलिस टीम की समझाइश पर पीड़िता के परिजनों को थाने पर भिजवाया गया. थाने पर पहुंचने पर तत्काल पीड़िता का मेडिकल करवाया गया.

इसी दौरान सूचना मिली कि पीड़िता के पिता को रास्ते में मनोहरलाल ने आपसी रंजिश के चलते किसी नुकीली चीज से कई वार कर घायल कर दिया है. पीड़िता का पिता कुछ कागज लेने के लिए अपने घर जा रहा था. घायल अवस्था में पीड़िता के पिता को नवलगढ़ लाया गया, जहां से उसे सीकर रैफर कर दिया गया. सीकर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, एएसपी नरेंद्र मीणा और डीएसपी रामचंद्र मूंड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पढ़ेंः वंशवाद पर बेनीवाल का कांग्रेस को जवाब, कहा- नारायण को टिकट देना मेरा नहीं लोगों का फैसला

वहीं नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी होशियार सिंह पहले अपने ननिहाल परसरामपुरा जा छिपा और उसके बाद रविवार दोपहर बाद रघुनाथगढ़ की पहाड़ियों की तरफ चला गया. वहीं दूसरी ओर मृतक की हत्या का आरोपी हत्या के बाद अपनी पत्नी और बच्चों को‌ लेकर फगोड़ियों की ढाणी स्थित एक परिचित के घर जा छिपा. दोनों ही आरोपियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया.

बताया जा रहा है कि नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया. हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. सोमवार अलसुबह आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. साथ ही सीआई राठौड़ पर भी हमला किया. हालांकि वे बाल-बाल बच गए. पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार समेत 10-15 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः एडीजे के पति के साथ मारपीट के मामला में अभिभाषक संघ चिड़ावा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने बताया कि रेंज आईजी एस सेंगाथिर, एसपी गौरव यादव और डीएसपी रामचंद्र मूंड के निर्देशन में नाबालिग बालिका के साथ हुए बलात्कार और पीड़िता के पिता की हत्या के सनसनीखेज अपराध में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन और करीब एक दर्जन जगहों पर दबिश देकर दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

नवलगढ़ (झुंझुनूं). थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म और उसके बाद उसके पिता की आपसी रंजिश के तहत हत्या के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार‌ कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी और पीड़ित बालिका के पिता के हत्यारे आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी और पीड़िता के पिता की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह दोनों ही मामले अलग-अलग है.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोपी धर्मपाल नेहरा उर्फ होशियार सिंह पुत्र भंवरलाल नेहरा निवासी सेठवाली प्याऊ को रघुनाथगढ़‌ जिला सीकर की पहाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पीड़िता के पिता की हत्या के आरोपी मनोहरलाल को देवीपुरा में स्थित फगोड़ियों की ढाणी के एक परिचित के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में दुष्कर्म की रिपोर्ट पीड़िता की मां ने और हत्या की रिपोर्ट मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र कुमार ने दर्ज कराई है.

पढ़ेंः मंडावा विधानसभा उपचुनाव: प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, मंगलवार को होगी पत्रों की जांच

जानकारी के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता और उसके छोटे भाई को आरोपी घर पर पढ़ाने आता था. रोज की तरह वह जब दोनों बच्चों को‌ पढ़ा रहा था, इसी दौरान पीड़िता का भाई बाहर खेलने चला गया था. तभी आरोपी होशियार सिंह ने मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई. पुलिस टीम की समझाइश पर पीड़िता के परिजनों को थाने पर भिजवाया गया. थाने पर पहुंचने पर तत्काल पीड़िता का मेडिकल करवाया गया.

इसी दौरान सूचना मिली कि पीड़िता के पिता को रास्ते में मनोहरलाल ने आपसी रंजिश के चलते किसी नुकीली चीज से कई वार कर घायल कर दिया है. पीड़िता का पिता कुछ कागज लेने के लिए अपने घर जा रहा था. घायल अवस्था में पीड़िता के पिता को नवलगढ़ लाया गया, जहां से उसे सीकर रैफर कर दिया गया. सीकर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, एएसपी नरेंद्र मीणा और डीएसपी रामचंद्र मूंड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पढ़ेंः वंशवाद पर बेनीवाल का कांग्रेस को जवाब, कहा- नारायण को टिकट देना मेरा नहीं लोगों का फैसला

वहीं नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी होशियार सिंह पहले अपने ननिहाल परसरामपुरा जा छिपा और उसके बाद रविवार दोपहर बाद रघुनाथगढ़ की पहाड़ियों की तरफ चला गया. वहीं दूसरी ओर मृतक की हत्या का आरोपी हत्या के बाद अपनी पत्नी और बच्चों को‌ लेकर फगोड़ियों की ढाणी स्थित एक परिचित के घर जा छिपा. दोनों ही आरोपियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया.

बताया जा रहा है कि नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया. हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. सोमवार अलसुबह आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. साथ ही सीआई राठौड़ पर भी हमला किया. हालांकि वे बाल-बाल बच गए. पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार समेत 10-15 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः एडीजे के पति के साथ मारपीट के मामला में अभिभाषक संघ चिड़ावा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने बताया कि रेंज आईजी एस सेंगाथिर, एसपी गौरव यादव और डीएसपी रामचंद्र मूंड के निर्देशन में नाबालिग बालिका के साथ हुए बलात्कार और पीड़िता के पिता की हत्या के सनसनीखेज अपराध में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन और करीब एक दर्जन जगहों पर दबिश देकर दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

Intro:नवलगढ़ थाना क्षेत्र के बसावा इलाके में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी होशियारसिंह व बालिका के पिता की हत्या करने वाले आरोपी मनोहरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार‌ कर लिया है. दोनों मामले एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं. एक ओर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के पीछे विकृत मानसिकता तो वहीं उसके पिता की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को वजह माना जा रहा है.



नवलगढ़(झुंझुनूं):- थाना क्षेत्र के बसावा इलाके में एक नाबालिग से दुष्कर्म और उसके बाद उसके पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार‌ कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है. नाबालिग बालिका से बलात्कार के आरोपी और पीड़ित बालिका के पिता के हत्यारे आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी और पीड़िता के पिता करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म के आरोपी धर्मपाल नेहरा उर्फ होशियार सिंह पुत्र भंवरलाल नेहरा निवासी सेठवाली प्याऊ को रघुनाथगढ़‌ जिला सीकर की पहाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पीड़िता के पिता की हत्या के आरोपी मनोहरलाल को देवीपुरा की तन में स्थित फगोड़ियों की ढाणी के एक परिचित के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में दुष्कर्म की रिपोर्ट पीड़िता की मां ने और हत्या की रिपोर्ट मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र कुमार ने दर्ज करवाई है।Body:इस तरह हुई दोनों सनसनीखेज वारदात

दुष्कर्म पीड़िता व उसके छोटे भाई को आरोपी कुछ समय के लिए पढ़ाने आता था। रोज की तरह वह जब दोनों बच्चों को‌ पढ़ा रहा था। इसी दौरान पीड़िता का भाई बाहर खेलने चला गया। तभी आरोपी होशियार सिंह ने मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद नवलगढ़ सीआई महावीर सिंह राठौड़ को दुष्कर्म की सूचना मिली। लेकिन इसके बावजूद परिजन प्रकरण पंजीबद्ध कराने नहीं पहुंचे। इस पर पुलिस टीम को घटना की जांच करने एवं आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम की समझाइश पर पीड़िता के परिजनों को थाने पर भिजवाया गया। थाने पर पहुंचने पर तत्काल पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि पीड़िता का पिता राजेंद्र रणवां को रास्ते में उसके परिवार में रिश्ते के भाई मनोहर ने आपसी रंजिश के चलते किसी नुकीली चीज से कई वार कर घायल कर दिया है। राजेंद्र कुछ कागज लेने के लिए अपने घर गया था। घायल अवस्था में राजेंद्र को नवलगढ़ लाया गया, जहां से उसे सीकर रैफर कर दिया गया। सीकर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, एएसपी नरेंद्र मीणा व डीएसपी रामचंद्र मूंड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।


पुलिस टीम से छिपते रहे आरोपी

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी होशियार सिंह पहले ननिहाल परसरामपुरा जा छिपा और उसके बाद रविवार दोपहर बाद रघुनाथगढ़ की पहाड़ियों की तरफ चला गया। वहीं दूसरी ओर मृतक राजेंद्र की हत्या का आरोपी हत्या के बाद पत्नी व बच्चों को‌ लेकर फगोड़ियों की ढाणी स्थित एक परिचित के घर जा छिपा। दोनों ही आरोपियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया।



घटना से वाकिफ दुष्कर्मी के परिजनों ने पुलिस पर किया हमला

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने हमला किया। हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। सोमवार अलसुबह आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर दुष्कर्मी के परिजनों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। साथ ही सीआई राठौड़ पर भी फावड़े से हमला किया गया, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार समेत 10-15 के विरुद्ध राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।



इस पुलिस टीम के हाथ लगी कामयाबी

सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने बताया कि रेंज आईजी एस सेंगाथिर, एसपी गौरव यादव तथा डीएसपी रामचंद्र मूंड साहब के निर्देशन में नाबालिग बालिका के साथ हुए बलात्कार व पीड़िता के पिता की हत्या के सनसनीखेज अपराध में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन और करीब एक दर्जन जगहों पर दबिश देकर दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम में सीआई महावीर सिंह राठौड़, एसआई महावीर सिंह, एचसी दारा सिंह, सुरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, एफसी दिलीप सिंह शेखावत, संजय कुमार, राजीव, अजय सिंह, बलवीर, सतपाल सिंह व चालक वीरेंद्र शामिल थे।

बाइट:- महावीरसिंह राठौड़, सीआई, नवलगढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.