झालावाड़. हाईवे पर लूटपाट की योजना बनाते 5 लोगों को गिरफ्तार किया गए है. पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों पर यात्री वाहनों में लूट का आरोप है. जिनके पास से धारदार हथियार और लाठी- डंडे बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है गिरफ्तार सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं.
सदर थाना के इंचार्ज कैलाश मीणा ने बताया कि उनको रायपुर रोड पर पीलिया खाल की पुलिया के पास अवेध हथियारबंद बदमाशों के छिपे होने व किसी लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की सूचना मुखबिर से मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन करते हुए उक्त स्थान की घेराबंदी की. कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार कर से उनसे तलवार, छुरे और लाठी जब्त की है. आरोपी जयपुर-इंदौर हाईवे पर पीलिया खाल की पुलिया के पास धारदार हथियारों से लैस होकर गुजरने वाले यात्री वाहनों से लूटपाट की योजना बना रहे थे. जिसकी सूचना पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी जयपुर-कोटा-इंदौर के लिए आने- जाने वाली सवारी बसों के यात्रियों व कार वालों के साथ हथियारों की नोक पर लूटपाट व डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस ने पप्पू कंजर, बंटी कंजर, साबिया कंजर, मुनीम कंजर व शिवराज कंजर को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं. जिनके विरुद्ध चोरी, नकबजनी व लूटपाट जैसे गंभीर आपराधिक प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं.