सिरोही: जिले में सर्दी की मार बढ़ती जा रही है. इसके चलते ठिठुरन बढ़ गई. जिले के माउंट आबू में सर्दी का सबसे तेज़ असर देखने को मिल रहा है. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. सर्द हवाओं के चलते लोगों की धूजणी छूट गई है. अलसुबह होटलों और घरों के बाहर खड़ी कारों की छत पर बर्फ जमा हो गई. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर यहां के पहाड़ी इलाके में देखने को मिल रहा है. राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्द और कंपकंपी छुड़ाने वाली हवाएं चल रही है. हवाओं के चलते लोगों की धूजणी छूट गई है. न्यूनतम तापमान में भी गिर रहा है.
पढ़ें: राजस्थान में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, शेखावाटी में सर्दी के तीखे तेवर
माउंट आबू का न्यूनतम तापमान शनिवार को 5 डिग्री व अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के बाद होटलों व घरों के बाहर खड़ी कारों की छत पर बर्फ की परत जमा हो गई.
अलाव का सहारा: लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. अल सुबह ही आग जलाकर लोग अलाव तापते नजर आए. वहीं कई लोग गर्म कपड़ों से भी लदे नजर आए. माउंट आबू घूमने आए पर्यटक चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं.