ETV Bharat / state

सचिन पायलट बोले, इंदिरा गांधी पर टिप्पणी के लिए खेद जताएं मंत्री, कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन हो बहाल - 6 CONGRESS MLAS SUSPENDED

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन को बहाल करने की मांग की है.

Congress National GS Sachin Pilot
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2025, 8:18 PM IST

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों के निलंबन को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि सदन की कार्यवाही चले. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इंदिरा गांधी पर टिप्पणी के मामले में मंत्री खेद प्रकट करें और इस बात को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि डोटासरा सहित सभी 6 विधायकों का निलंबन बहाल किया जाए.

भाजपा कार्यवाही चलने नहीं देना चाहती: सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, आज राज्य की भाजपा सरकार के मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की. जिसकी निंदा करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के विधायकों ने आपत्ति जाहिर की. इस मामले के संदर्भ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है. इससे स्पष्ट है कि भाजपा विधानसभा की कार्यवाही को चलने नहीं देना चाहती है.

पढ़ें: स्पीकर का सख्त एक्शन, डोटासरा समेत कांग्रेस के 6 विधायक बजट सत्र से निलंबित, सदन में बैठे धरने पर - SIX CONGRESS MLAS SUSPENDED

भाजपा जगजाहिर कर रही है अपना चेहरा: उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी लगातार की जा रही है. इससे पहले भाजपा विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर पर भी अनर्गल बयानबाजी की थी. राज्य के विकास पर चर्चा नहीं की जा रही है बल्कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर टिप्पणी करके भाजपा अपना चेहरा जगजाहिर कर रही है. भाजपा को सदन में मंत्री द्वारा दी गई टिप्पणी पर खेद प्रकट कर, कार्यवाही से निकालना चाहिए और कांग्रेस विधायकों का निलंबन समाप्त करना चाहिए.

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों के निलंबन को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि सदन की कार्यवाही चले. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इंदिरा गांधी पर टिप्पणी के मामले में मंत्री खेद प्रकट करें और इस बात को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि डोटासरा सहित सभी 6 विधायकों का निलंबन बहाल किया जाए.

भाजपा कार्यवाही चलने नहीं देना चाहती: सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, आज राज्य की भाजपा सरकार के मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की. जिसकी निंदा करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के विधायकों ने आपत्ति जाहिर की. इस मामले के संदर्भ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है. इससे स्पष्ट है कि भाजपा विधानसभा की कार्यवाही को चलने नहीं देना चाहती है.

पढ़ें: स्पीकर का सख्त एक्शन, डोटासरा समेत कांग्रेस के 6 विधायक बजट सत्र से निलंबित, सदन में बैठे धरने पर - SIX CONGRESS MLAS SUSPENDED

भाजपा जगजाहिर कर रही है अपना चेहरा: उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी लगातार की जा रही है. इससे पहले भाजपा विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर पर भी अनर्गल बयानबाजी की थी. राज्य के विकास पर चर्चा नहीं की जा रही है बल्कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर टिप्पणी करके भाजपा अपना चेहरा जगजाहिर कर रही है. भाजपा को सदन में मंत्री द्वारा दी गई टिप्पणी पर खेद प्रकट कर, कार्यवाही से निकालना चाहिए और कांग्रेस विधायकों का निलंबन समाप्त करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.