ETV Bharat / state

लाल डायरी के पन्ने खुलते ही गहलोत के फ्यूज उड़ जाते हैं, भाजपा सरकार बनते ही आउट करेंगे भ्रष्टाचारियों को: पीएम मोदी - Rajasthan Assembly Election 2023

Rajasthan Assembly Election 2023: पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को झुंझुनूं में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही लाल डायरी के पन्ने खुलते हैं, अशोक गहलोत के फ्यूज उड़ जाते हैं.

PM Modi targets CM Gehlot over red dairy
पीएम नरेन्द्र मोदी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 9:20 PM IST

पीएम मोदी ने लाल डायरी को लेकर साधा अशोक गहलोत पर निशाना

झुंझुनूं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने जिला मुख्यालय पर हवाई पट्टी परिसर में चुनावी सभा को संबोधित कर जिले की सातों विधानसभाओं को साधने का प्रयास किया. सभा में पीएम मोदी ने कहा कि लाल डायरी के पन्ने खुलते ही सीएम गहलोत के फ्यूज उड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियों को आउट करेंगे.

स्थानीय भाषा में पूछा हालचाल: पीएम मोदी ने लोक देवताओं की जय बोलते हुए स्थानीय भाषा में कहा कि हालचाल है थारा संका, थाना हूं मिल के मन राजी हो गयो. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रनआउट करने में लगे हैं. जो बचे हैं, वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं. बाकी जो हैं, वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं. जब इनकी टीम ही इतनी खराब है, तो ये क्या रन बनाएंगे और आपका क्या काम करेंगे. हमें हर पोलिंग बूथ पर पांच से सात सेंचुरी लगानी है.

पढ़ें: शेखावाटी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में इस भूमि पर ईश्वर का नाम लेना भी मुश्किल हो गया है. एक तरफ भाजपा है, जो करतारपुर साहब कॉरिडोर बनवाती है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अपने राज में यहां शोभायात्रा तक निकालने नहीं देती है. वह देवी-देवताओं की शोभायात्रा पर रोक लगाती है. मोदी ने कहा राजस्थान में जादूगर की सरकार है, तो वह छूमंतर करता रहता है. मोदी ने सड़क हादसे में मृत 6 पुलिसकर्मियों को श्रृद्धांजलि दी. ये पुलिसकर्मी झुंझुनूं में मोदी की सभा में ड्यूटी के लिए आ रहे थे.

मोदी ने कहा कि क्या उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने रिश्तेदारों से मिलने नहीं आ सकते. शेखावाटी के लोग उद्यमी हैं. कांग्रेस को इनसे भी समस्या है. हमने झुंझुनूं के लाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाया. कांग्रेस को यह भी नहीं अच्छा लगा. गहलोतजी को उनके राजस्थान आने से भी समस्या होती है. क्या कोई अपने घर, रिश्तेदारों से मिलने नहीं आएगा. शेखावाटी में जन्में लोगों ने कितने ही उद्योगों की स्थापना की है. शेखावाटी के लोगों में परोपकार का स्वभाव है. इसी परंपरा को भारत आगे बढ़ा रहा है.

पढ़ें: पीएम मोदी का बीकानेर में रोड शो कल, तैयारी में जुटी भाजपा

बीजेपी सभी भ्रष्टाचारियों को आउट करेगी: उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार फैलाया है. भाजपा सरकार आएगी तो सभी भ्रष्टाचारियों को आउट कर देंगे और बीजेपी विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी. जीत राजस्थान की होगी, जीत किसान, महिलाओं, युवाओं के भविष्य की होगी.

कांग्रेस और विकास एक-दूसरे के दुश्मन: मोदी ने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. चंद्रयान चांद पर पहुंचा. कांग्रेस और विकास एक-दूसरे के दुश्मन हैं, इसलिए विकास चाहिए तो कांग्रेस को जितना दूर रखें, उतना अच्छा है. राजस्थान भी इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा. कांग्रेस की मानसिकता देखिए एक मंत्री बेटियों पर अत्याचार को यह कहकर सरेआम जायज ठहराता है कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. यह माता-बहनों और राजस्थान के पुरुषों का अपमान है. कांग्रेस के मंत्री बेशर्मी के साथ यह बात करते हैं. मर्द कभी यह पाप नहीं करते, वे बेटियों के चरित्र की रक्षा के लिए अपना सिर कटवा देते हैं.

उन्होंने कहा कि मर्दों का अपमान करने वाली, माताओं का अपमान करने वाली कांग्रेस सरकार को जाना चाहिए. कायदे से तो उसको उसी दिन मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए था, लेकिन उसका मंत्री पद भी सुरक्षित रहा और बेशर्मी के साथ चुनाव का टिकट दे दिया गया. इसका मतलब है दिल्ली वालों की कुछ ऐसी खबर उसके पास है कि पूरी दिल्ली उससे डरती है और वह अपने इशारों पर नचाता रहता है. वह टिकट भी लेकर आ गया और चुनाव लड़ रहा है.

पढ़ें: राहुल गांधी बोले- भाजपा को दो हिंदुस्तान चाहिए, एक गरीबों के लिए और एक अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए

लाल डायरी का पन्ना खुलता है, गहलोतजी का फ्यूज उड़ जाता है: लाल डायरी के पन्ने धीरे-धीरे, आहिस्ता-आहिस्ता खुल रहे हैं. इधर पन्ने खुलते हैं, उधर गहलोतजी का फ्यूज उड़ जाता है. गहलोतजी की जादूगरी लाल डायरी में दिखने लगी है. कांग्रेस के पेपर लीक माफियाओं ने युवाओं का भविष्य बेचा, बाजार में भविष्य बेचने वाली कांग्रेस को सजा जरूर दीजिए. कांग्रेस ने किसानों तक को नहीं छोड़ा. भाजपा ने किसान सम्मान निधि को डबल करने का संकल्प लिया है. 3 दिसंबर को सरकार बनते ही किसानों के खाते में हर साल 12 हजार रुपए जमा होंगे. जादूगर के करीबी मंत्री के रिश्तेदार अफसर बन गए. यहां कोचिंग सेंटर पर छापा पड़ता है, तो उसके तार कहां जुड़ते हैं. ये कैसा जादू है आप लोग आश्वस्त रहिए, भाजपा सरकार बनते ही हर पेपर लीक और हर जादू की जांच होकर रहेगी.

पेट्रोल-डीजल कीमतों की होगी समीक्षा: उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने पूरे देश में कीमतें कम करने की कोशिश की है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस 12 रुपए लीटर ज्यादा वसूल रही है. यह पैसा किस नेता की तिजोरी में जा रहा है. भाजपा सरकार आएगी तो पेट्रोल-डीजल की रेट की समीक्षा करेंगे. वीरों की भूमि को कांग्रेस ने छला इस भूमि के कण-कण में भक्ति का रस है, तो शक्ति का सामंजस्य भी है. यहां की मिट्टी में साहस के बीज हैं, तो शौर्य यहां के पानी की तासीर है. इस भूमि को कांग्रेस ने नजर लगा दी. इस भूमि की संतान देश को सुरक्षित रखने बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं. ऐसे वीरों को कांग्रेस ने छलने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

मोदी ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन पर यहां के वीरों को कांग्रेस ने खूब अटकाया, लटकाया और तरसाया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा एक निजी काम करना यहां से जाते ही हर घर में जाकर कहना मोदी जी ने आपको राम-राम बोला है. यह मेरा निजी काम है, इसको जरूर करना है. मंच पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी नरेंद्र कुमार वीरेंद्र सिंह जाखल धर्मपाल गुर्जर जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, सीकर जिला संगठन प्रभारी दिनेश धाभाई मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने लाल डायरी को लेकर साधा अशोक गहलोत पर निशाना

झुंझुनूं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने जिला मुख्यालय पर हवाई पट्टी परिसर में चुनावी सभा को संबोधित कर जिले की सातों विधानसभाओं को साधने का प्रयास किया. सभा में पीएम मोदी ने कहा कि लाल डायरी के पन्ने खुलते ही सीएम गहलोत के फ्यूज उड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियों को आउट करेंगे.

स्थानीय भाषा में पूछा हालचाल: पीएम मोदी ने लोक देवताओं की जय बोलते हुए स्थानीय भाषा में कहा कि हालचाल है थारा संका, थाना हूं मिल के मन राजी हो गयो. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रनआउट करने में लगे हैं. जो बचे हैं, वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं. बाकी जो हैं, वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं. जब इनकी टीम ही इतनी खराब है, तो ये क्या रन बनाएंगे और आपका क्या काम करेंगे. हमें हर पोलिंग बूथ पर पांच से सात सेंचुरी लगानी है.

पढ़ें: शेखावाटी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में इस भूमि पर ईश्वर का नाम लेना भी मुश्किल हो गया है. एक तरफ भाजपा है, जो करतारपुर साहब कॉरिडोर बनवाती है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अपने राज में यहां शोभायात्रा तक निकालने नहीं देती है. वह देवी-देवताओं की शोभायात्रा पर रोक लगाती है. मोदी ने कहा राजस्थान में जादूगर की सरकार है, तो वह छूमंतर करता रहता है. मोदी ने सड़क हादसे में मृत 6 पुलिसकर्मियों को श्रृद्धांजलि दी. ये पुलिसकर्मी झुंझुनूं में मोदी की सभा में ड्यूटी के लिए आ रहे थे.

मोदी ने कहा कि क्या उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने रिश्तेदारों से मिलने नहीं आ सकते. शेखावाटी के लोग उद्यमी हैं. कांग्रेस को इनसे भी समस्या है. हमने झुंझुनूं के लाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाया. कांग्रेस को यह भी नहीं अच्छा लगा. गहलोतजी को उनके राजस्थान आने से भी समस्या होती है. क्या कोई अपने घर, रिश्तेदारों से मिलने नहीं आएगा. शेखावाटी में जन्में लोगों ने कितने ही उद्योगों की स्थापना की है. शेखावाटी के लोगों में परोपकार का स्वभाव है. इसी परंपरा को भारत आगे बढ़ा रहा है.

पढ़ें: पीएम मोदी का बीकानेर में रोड शो कल, तैयारी में जुटी भाजपा

बीजेपी सभी भ्रष्टाचारियों को आउट करेगी: उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार फैलाया है. भाजपा सरकार आएगी तो सभी भ्रष्टाचारियों को आउट कर देंगे और बीजेपी विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी. जीत राजस्थान की होगी, जीत किसान, महिलाओं, युवाओं के भविष्य की होगी.

कांग्रेस और विकास एक-दूसरे के दुश्मन: मोदी ने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. चंद्रयान चांद पर पहुंचा. कांग्रेस और विकास एक-दूसरे के दुश्मन हैं, इसलिए विकास चाहिए तो कांग्रेस को जितना दूर रखें, उतना अच्छा है. राजस्थान भी इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा. कांग्रेस की मानसिकता देखिए एक मंत्री बेटियों पर अत्याचार को यह कहकर सरेआम जायज ठहराता है कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. यह माता-बहनों और राजस्थान के पुरुषों का अपमान है. कांग्रेस के मंत्री बेशर्मी के साथ यह बात करते हैं. मर्द कभी यह पाप नहीं करते, वे बेटियों के चरित्र की रक्षा के लिए अपना सिर कटवा देते हैं.

उन्होंने कहा कि मर्दों का अपमान करने वाली, माताओं का अपमान करने वाली कांग्रेस सरकार को जाना चाहिए. कायदे से तो उसको उसी दिन मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए था, लेकिन उसका मंत्री पद भी सुरक्षित रहा और बेशर्मी के साथ चुनाव का टिकट दे दिया गया. इसका मतलब है दिल्ली वालों की कुछ ऐसी खबर उसके पास है कि पूरी दिल्ली उससे डरती है और वह अपने इशारों पर नचाता रहता है. वह टिकट भी लेकर आ गया और चुनाव लड़ रहा है.

पढ़ें: राहुल गांधी बोले- भाजपा को दो हिंदुस्तान चाहिए, एक गरीबों के लिए और एक अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए

लाल डायरी का पन्ना खुलता है, गहलोतजी का फ्यूज उड़ जाता है: लाल डायरी के पन्ने धीरे-धीरे, आहिस्ता-आहिस्ता खुल रहे हैं. इधर पन्ने खुलते हैं, उधर गहलोतजी का फ्यूज उड़ जाता है. गहलोतजी की जादूगरी लाल डायरी में दिखने लगी है. कांग्रेस के पेपर लीक माफियाओं ने युवाओं का भविष्य बेचा, बाजार में भविष्य बेचने वाली कांग्रेस को सजा जरूर दीजिए. कांग्रेस ने किसानों तक को नहीं छोड़ा. भाजपा ने किसान सम्मान निधि को डबल करने का संकल्प लिया है. 3 दिसंबर को सरकार बनते ही किसानों के खाते में हर साल 12 हजार रुपए जमा होंगे. जादूगर के करीबी मंत्री के रिश्तेदार अफसर बन गए. यहां कोचिंग सेंटर पर छापा पड़ता है, तो उसके तार कहां जुड़ते हैं. ये कैसा जादू है आप लोग आश्वस्त रहिए, भाजपा सरकार बनते ही हर पेपर लीक और हर जादू की जांच होकर रहेगी.

पेट्रोल-डीजल कीमतों की होगी समीक्षा: उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने पूरे देश में कीमतें कम करने की कोशिश की है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस 12 रुपए लीटर ज्यादा वसूल रही है. यह पैसा किस नेता की तिजोरी में जा रहा है. भाजपा सरकार आएगी तो पेट्रोल-डीजल की रेट की समीक्षा करेंगे. वीरों की भूमि को कांग्रेस ने छला इस भूमि के कण-कण में भक्ति का रस है, तो शक्ति का सामंजस्य भी है. यहां की मिट्टी में साहस के बीज हैं, तो शौर्य यहां के पानी की तासीर है. इस भूमि को कांग्रेस ने नजर लगा दी. इस भूमि की संतान देश को सुरक्षित रखने बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं. ऐसे वीरों को कांग्रेस ने छलने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

मोदी ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन पर यहां के वीरों को कांग्रेस ने खूब अटकाया, लटकाया और तरसाया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा एक निजी काम करना यहां से जाते ही हर घर में जाकर कहना मोदी जी ने आपको राम-राम बोला है. यह मेरा निजी काम है, इसको जरूर करना है. मंच पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी नरेंद्र कुमार वीरेंद्र सिंह जाखल धर्मपाल गुर्जर जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, सीकर जिला संगठन प्रभारी दिनेश धाभाई मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 19, 2023, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.