पिलानी (झुंझुनू). जिले के पिलानी पुलिस ने आदर्श सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में 139 वाहनों पर कार्रवाई की. बता दें कि इससे पहले ऐसा ही अभियान चिड़ावा कस्बे में भी चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा की अगुवाई में चला था. इस अभियान में 102 वाहनों पर कार्रवाई की गई थी.
वहीं पिलानी पुलिस ने मंगलवार सुबह वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए हरियाणा में भी दबिश दी. हालांकि पुलिस को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने भरोसा जताया कि जल्द ही वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की ओर से अवैध हथियार, अपराधियों की धरपकड़, चेकिंग और संदिग्ध वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
पढे़ं- भरतपुर: सड़क किनारे मिला शव, पुलिस को हत्या की आशंका
बता दें कि मंगलवार को चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा के मोडासिया, सूरपुरा, बहल, चहड़, नकीपुर, जूई, सिंधानी और लुहारू आदि जगहों पर दबिश दी गई. वहीं मंगलवार दोपहर बाद पिलानी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. महज कुछ घंटो में पिलानी पुलिस ने अलग-अलग 4 टीमें गठित कर कुल 139 वाहनों पर कार्रवाई की गई.
पुलिस ने पिलानी में अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर एमवी एक्ट में 122 वाहनों के चालान काटे गए. एमवी एक्ट में 15 वाहनों को जब्त किया गया. शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए जाने पर 2 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.