सूरजगढ़ (झुंझुनू). प्रदेश सरकार की ओर से रिश्वत खोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम और सतर्क होती जा रही. एसीबी की ओर से रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर उनके मंसूबो पर पानी फेरा जा रहा है. इसी कड़ी में झुंझुनू एसीबी की टीम ने सूरजगढ़ क्षेत्र के बुहाना उपखंड के धुलवा गांव में रिश्वत खोर पटवारी और ईमित्र संचालक को 18 हजार की रिश्वत लेते दबोच लिया.
झुंझुनू एसीबी कार्यालय में 22 जनवरी को धुलवा गांव के अनिल कुमार नायक ने धुलवा पटवारी कुशल मीणा और ई-मित्र संचालक संदीप कुमार की ओर से उसकी अपनी कृषि भूमि पर बिजली कनेक्शन की ऐवज में कुंआ दर्शाने के नाम पर 30 हजार रुपयों की रिश्वत मांगने का परिवाद दायर किया था. परिवाद के सत्यापन के बाद सौदा 23 हजार रुपए में हो गया. 5 हजार रुपए ई-मित्र संचालक ने नक्सा पास करवाने के नाम पर पांच हजार रुपए पूर्व में ले लिए.
यह भी पढ़ेंः 5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, देर रात लाया गया नीमराणा
झुंझुनू एसीबी की टीम ने ईमित्र संचालक संदीप कुमार को 18 हजार रुपये की नगद राशि लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया. उसके बाद ई-मित्र संचालक की पटवारी कुशल मीणा के साथ फोन पर बात कराकर उसकी लिप्तता होने के बाद एसीबी ने पटवारी कुशल मीणा को उसके मकान से दस्तयाब कर अपने कब्जे में ले लिया. एसीबी की टीम में हेड कांस्टेबल करतार सिंह, वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार, कांस्टेबल विनोद शर्मा, करण सिंह, अली हुसैन, सुनील कुमार, सुमित्रा और जगदेव सिंह शामिल थे.