ETV Bharat / state

झुंझुनूः करमाड़ी लीज हत्याकांड मामले में पपला गुर्जर का भाई गिरफ्तार - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

करमाड़ी लीज पर एक महीने पहले हुई दो गुटों में गैंगवार और फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरीदाबाद जेल से पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने वाले पपला गुर्जर के भाई और एक अन्य आरोपी को फरीदाबाद जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खेतड़ी में हरियाणा बॉर्डर पर कई इलाकों में नाकाबंदी कर बॉर्डर को सील भी कर दिया.

jhunjhunu news, jhunjhunu crime news
पपला गुर्जर का भाई गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:43 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). करमाड़ी लीज पर एक महीने पहले हुई दो गुटों में गैंगवार और फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरीदाबाद जेल से पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने वाले पपला गुर्जर के भाई और एक अन्य आरोपी को फरीदाबाद जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

पूरा मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से खेतड़ी थाने में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई. वहीं खेतड़ी में हरियाणा बॉर्डर पर कई इलाकों में नाकाबंदी कर बॉर्डर को सील भी कर दिया गया. पुलिस हर आने और जाने वाले लोगों की गहनता से जांच कर रही है. थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि 15 जून को करमाड़ी की भूकरी की ढाणी में लीज चलाने को लेकर दो पक्षों में गैंगवार हुई थी. जिसमें फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.

फायरिंग के मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही थी. पुलिस द्वारा फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए वारदात के मुख्य सूत्रधार सोनू सिंह से पूछताछ सामने आया कि पूरा मामला हरियाणा के खैरोली के मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर गिरोह से जुड़ा हुआ है. जिस पर पुलिस ने पिछले दिनों पपला गुर्जर के गांव में दबिश देकर 12 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था.

पढ़ेंः गैंगवार से दहला दौसा: वर्चस्व की जंग में कमलेश बागपुरा ने जीवाराम को उतारा मौत के घाट, Video Viral

इसी दौरान फरीदाबाद जेल में बंद पपला गुर्जर की गैंग के सदस्यों की भूमिका भी वारदात में शामिल होना पाया गया. जिस पर पुलिस ने खैरोली निवासी विरेंद्र उर्फ झूथर और मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर का छोटा भाई मिंटू उर्फ बिंटू को जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. सीआई ने बताया कि जेल से लाए गए आरोपी करमाड़ी लीज फायरिंग के षडयंत्र में शामिल थे.

पढ़ेंः रामगढ़: सोशल साइट्स पर सैनिकों के नाम से ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि 15 जून को लीज चलाने को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में विवाद होने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पदमा की ढाणी निवासी मुकेश गुर्जर की गोली लगने से मौत हो गई थी. लीज पर फायरिंग के मामले में इससे पहले पुलिस 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सीआई देगड़ा ने बताया कि फरीदाबाद जेल से गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय ने उनको पुलिस रिमांड पर भेजा है.

खेतड़ी (झुंझुनू). करमाड़ी लीज पर एक महीने पहले हुई दो गुटों में गैंगवार और फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरीदाबाद जेल से पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने वाले पपला गुर्जर के भाई और एक अन्य आरोपी को फरीदाबाद जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

पूरा मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से खेतड़ी थाने में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई. वहीं खेतड़ी में हरियाणा बॉर्डर पर कई इलाकों में नाकाबंदी कर बॉर्डर को सील भी कर दिया गया. पुलिस हर आने और जाने वाले लोगों की गहनता से जांच कर रही है. थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि 15 जून को करमाड़ी की भूकरी की ढाणी में लीज चलाने को लेकर दो पक्षों में गैंगवार हुई थी. जिसमें फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.

फायरिंग के मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही थी. पुलिस द्वारा फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए वारदात के मुख्य सूत्रधार सोनू सिंह से पूछताछ सामने आया कि पूरा मामला हरियाणा के खैरोली के मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर गिरोह से जुड़ा हुआ है. जिस पर पुलिस ने पिछले दिनों पपला गुर्जर के गांव में दबिश देकर 12 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था.

पढ़ेंः गैंगवार से दहला दौसा: वर्चस्व की जंग में कमलेश बागपुरा ने जीवाराम को उतारा मौत के घाट, Video Viral

इसी दौरान फरीदाबाद जेल में बंद पपला गुर्जर की गैंग के सदस्यों की भूमिका भी वारदात में शामिल होना पाया गया. जिस पर पुलिस ने खैरोली निवासी विरेंद्र उर्फ झूथर और मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर का छोटा भाई मिंटू उर्फ बिंटू को जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. सीआई ने बताया कि जेल से लाए गए आरोपी करमाड़ी लीज फायरिंग के षडयंत्र में शामिल थे.

पढ़ेंः रामगढ़: सोशल साइट्स पर सैनिकों के नाम से ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि 15 जून को लीज चलाने को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में विवाद होने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पदमा की ढाणी निवासी मुकेश गुर्जर की गोली लगने से मौत हो गई थी. लीज पर फायरिंग के मामले में इससे पहले पुलिस 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सीआई देगड़ा ने बताया कि फरीदाबाद जेल से गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय ने उनको पुलिस रिमांड पर भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.