खेतड़ी/झुंझुनू. उपखंड के राजोता ग्राम की पहाड़ियों में शुक्रवार को (Panther in Rajota hills) एक पैंथर होने की सूचना पर इलाके में दहशत का माहौल है, लोग डरे सहमे अपने घरों में छुप गए हैं. पैंथर के आने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है. पहाड़ियों में तलाश कर रेस्क्यू करने की तैयारियां (forest department team engaged in rescue) की जा रही है.
पैंथर होने की सूचना पर इकट्ठा हुए ग्रामीण: जानकारी के अनुसार, एक पैंथर होने की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी. गांव के अशोक कुमार की बकरी सुबह से नहीं मिल रही थी, जिसको ढूंढने के लिए वह पहाड़ियों में चला गया. पहाड़ियों में जाकर देखा तो एक जंगली जानवर उसकी बकरी को खा रहा था. जब वह थोड़ा और पास गया तो वहां पैंथर की दहाड़ सुनाई दी, जिससे वह डर गया और तुरंत नीचे आ गया.
वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी: इसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी और वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फागेड़िया को फोन पर सूचना दी गई (Panther in Rajota hills). रेंजर विजय कुमार मौके पर पहुंचे और अपनी टीम के साथ पैंथर का रेस्क्यू करने के लिए पहाड़ियों में चढ़ गए. 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पैंथर पहाड़ियों में नहीं मिला.
पढ़ें: अजमेर के एक गांव में दिखा पैंथर शावक, मचा हड़कंप...छतों पर चढ़े लोग
पहाड़ियों में पैंथर की तलाश जारी: रेंजर विजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि राजोता की पहाड़ियों में एक पैंथर है, जिसका फोटो और वीडियो भी उन्होंने बनाया है. तुरंत मौके पर टीम के साथ पहुंचकर पहाड़ियों में पैंथर की तलाश की जा रही है. साथ ही अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर रेस्क्यू के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजोता ग्राम में कई शिक्षण संस्थान है. इन कॉलेज और स्कूलों में हजारों बच्चे पढ़ते हैं प्रत्येक शिक्षण संस्थान के निदेशक को एहतियातन सूचित किया गया है ताकि किसी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके.