ETV Bharat / state

झुंझुनूः पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरू, आरक्षण लॉटरी निकाली गई - rajasthan news

राजस्थान में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत बुधवार को झुंझुनू जिले में भी ग्राम पंचायतों में सरपंचों और पंचों की वर्ग वार लॉटरी निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के सरपंच बनने के इच्छुक लोग भी मौजूद रहे.

jhunjhunu news, झुंझुनू पंचायत चुनाव, पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरू, झुंझुनू में लॉटरी, rajasthan news
पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 4:59 PM IST

झुंझुनू. जिले में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस दौरान बुधवार को जिले की झुंझुनू, खेतड़ी, सूरजगढ़ पंचायत समिति के सरपंच और वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली गई.

पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरू

इसके तहत ये तय हो गया, कि किस गांव से एससी, एसटी या फिर ओबीसी या सामान्य वर्ग का सरपंच बनेगा. इसके अलावा सभी पंचायतों के वार्ड पंचों की भी लॉटरी निकाली गई है. हालांकि उसमें लोगों का कम ही रुझान देखने को मिला.

गांव में इन वर्ग का बनेगा सरपंच

इसमें एससी के लिए हनुमानपुरा, कुलोद कला, बास नानग और बिशनपुरा, एससी महिला के लिए कुहाडू चूड़ी चतरपुरा, पातूसरी और प्रतापपुरा, एसटी के लिए दोरासर, ओबीसी के लिए नयासर, माखर, बहादुरवास और बाकरा, ओबीसी महिला के लिए वाहिदपुरा इस्लामपुर और जय पहाड़ी.

पढ़ेंः ये बदलाव हमारे लोकप्रिय CM गहलोत की सोच है, हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं : रघु शर्मा

सामान्य महिला के लिए मेहरादासी, बुडाना, देरवाला, भड़ौदा कला, नुआ, इंडाली, बीबासर ,अजीतगढ़ , सिरयासर कला, भड़ौदा खुर्द, पुरोहितों की ढाणी और शेखसर को आरक्षित किया गया है. दूसरी सभी सीटें सामान्य वर्ग के लिए रहेंगी. जिसमें किसी भी वर्ग का कोई भी पुरुष या महिला चुनाव लड़ सकता है.

झुंझुनू. जिले में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस दौरान बुधवार को जिले की झुंझुनू, खेतड़ी, सूरजगढ़ पंचायत समिति के सरपंच और वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली गई.

पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरू

इसके तहत ये तय हो गया, कि किस गांव से एससी, एसटी या फिर ओबीसी या सामान्य वर्ग का सरपंच बनेगा. इसके अलावा सभी पंचायतों के वार्ड पंचों की भी लॉटरी निकाली गई है. हालांकि उसमें लोगों का कम ही रुझान देखने को मिला.

गांव में इन वर्ग का बनेगा सरपंच

इसमें एससी के लिए हनुमानपुरा, कुलोद कला, बास नानग और बिशनपुरा, एससी महिला के लिए कुहाडू चूड़ी चतरपुरा, पातूसरी और प्रतापपुरा, एसटी के लिए दोरासर, ओबीसी के लिए नयासर, माखर, बहादुरवास और बाकरा, ओबीसी महिला के लिए वाहिदपुरा इस्लामपुर और जय पहाड़ी.

पढ़ेंः ये बदलाव हमारे लोकप्रिय CM गहलोत की सोच है, हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं : रघु शर्मा

सामान्य महिला के लिए मेहरादासी, बुडाना, देरवाला, भड़ौदा कला, नुआ, इंडाली, बीबासर ,अजीतगढ़ , सिरयासर कला, भड़ौदा खुर्द, पुरोहितों की ढाणी और शेखसर को आरक्षित किया गया है. दूसरी सभी सीटें सामान्य वर्ग के लिए रहेंगी. जिसमें किसी भी वर्ग का कोई भी पुरुष या महिला चुनाव लड़ सकता है.

Intro:राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके तहत आज झुंझुनू जिले में भी ग्राम पंचायतों में सरपंचों और पंचों की वर्ग वार लॉटरी निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के सरपंच बनने के इच्छुक लोग भी मौजूद रहे।


Body:झुंझुनू। जिले में भी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके तहत आज जिले की झुंझुनू, खेतड़ी ,सूरजगढ़ पंचायत समिति के सरपंच व वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली गई। इसके तहत यह तय हो गया कि किस गांव से एससी एसटी या फिर ओबीसी या सामान्य वर्ग का सरपंच बनेगा। इसके अलावा सभी पंचायतों की वार्ड पंचों की भी लॉटरी निकाली गई है हालांकि उसमें लोगों का कम ही रुझान देखने को मिला।

गांव में इन वर्ग का बनेगा सरपंच
इसमें एससी के लिए हनुमानपुरा, कुलोद कला, बास नानग व बिशनपुरा, एससी महिला के लिए कुहाडू चूड़ी चतरपुरा, पातूसरी व प्रतापपुरा, एसटी के लिए दोरासर, ओबीसी के लिए नयासर, माखर, बहादुरवास व बाकरा, ओबीसी महिला के लिए वाहिदपुरा इस्लामपुर व जय पहाड़ी, वहीं सामान्य महिला के लिए मेहरादासी, बुडाना, देरवाला, भड़ौदा कला, नुआ, इंडाली, बीबासर ,अजीतगढ़ , सिरयासर कला, भड़ौदा खुर्द, पुरोहितों की ढाणी व शेखसर को आरक्षित किया गया है।. अन्य सभी सीटें सामान्य वर्ग के लिए रहेंगी जिसमें किसी भी वर्ग का कोई भी पुरुष या महिला चुनाव लड़ सकता है।



सुरेंद्र यादव निर्वाचन अधिकारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.